पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है। सीकरी थानाधिकारी पूरन चन्द ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शौकीन पुत्र इशाक मेव निबासी पचलेडी को कस्बे के मेव वॉल्डिंग से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद किया है। आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के बारे में जानकारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो व वीडियो वायरल किए थे। जिस पर पुलिस ने चिन्हित कर पूर्व में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।