कहां क्या मिला नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र:रामसिंहपुर पालकी नगर, घाटोली तिराहा रूपवास, पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत झील का बाड़ा बयाना, ललिता मूडिय़ा वैर, कामां व वैर में आईटीआई खोली जाएंगी। फुलवारा भरतपुर में 15 करोड़ की लागत से 132 केवी जीएसएस बनेगा। इससे 17 गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक-एक लवकुश वाटिका विकसित की जाएगी। इसमें मांडेरा रूंध को शामिल किया गया है। भरतपुर जिले के भुसावर, कुम्हेर, नदबई, नगर, वैर, डीग, कामां में फेसल स्लग ट्रीटमेंट प्लांट एफएसटीपी स्थापित किए जाएंगे। करीब पांच करोड़ की एक के निर्माण पर लागत आएगी।
देवनारायण आवासीय विद्यालय नगर को 15 करोड़ मंजूर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण बालक आवासीय विद्यालय नगर (भरतपुर) के भवन निर्माण कार्य के लिए 15 करोड़ 10 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। इससे 200 विद्यार्थियों की आवासीय क्षमता के इस विद्यालय का भवन निर्माण संभव हो सकेगा। इसकी मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी।
कैलादेवी मंदिर व ब्रज चौरासी मार्ग का सुधरेगी स्थिति ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा करने वाले एवं गोवर्धन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्री विश्राम स्थलों सहित अन्य आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही डीग महल में लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की जाएगी। कैलादेवी झील का बाड़ा के मंदिर परिसर व तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। पांच से सात करोड़ रुपए व्यय होंगे।
सड़कों की सुधारी जाएगी दशा प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ रुपए की नॉन पेचेबल सड़कें, मिसिंग लिक स्वीकृत की है। झील-मिलकपुर रोड से लहचोरा कला बयाना-भरतपुर को जोडऩे वाली नॉन पेचेबल सड़क का पुर्ननिर्माण पर 37 लाख रुपए, भुसावर बाइपास का निर्माण (भुसावर-छौंकरवाड़ा सड़क एट कंचनपुरा से वैर-भुसावर सड़क वाया इटामड़ा, मूसेपुर) भरतपुर पर 33 करोड़ 50 लाख रुपए व्यय होंगे। डीग-कुम्हेर में बाइपास निर्माण की डीपीआर बनेगी।