scriptकर्ज लेकर बेटे को डॉक्टर बनाया, घर जाते समय सड़क हादसे में मौत, टूट गए पिता के सारे अरमान | Son died in road accident, Broken father's all dreams | Patrika News

कर्ज लेकर बेटे को डॉक्टर बनाया, घर जाते समय सड़क हादसे में मौत, टूट गए पिता के सारे अरमान

locationभरतपुरPublished: May 02, 2020 10:34:29 am

Submitted by:

dinesh

पिता ने बेटे को मजदूरी कर व साहूकारों से कर्ज लेकर पढ़ाया—लिखाया और डॉक्टर बनाया। इसके लिए कीमती भूखंड को भी कौड़ी के भाव में बेच दिया। अपने बेटे को लेकर कई अरमान सजाए। लेकिन नियती को उन पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया और सारे अरमान एक झटके में ही टूट गए…

accident.jpg

फोटो प्रतीकात्मक

भरतपुर। पिता ने बेटे को मजदूरी कर व साहूकारों से कर्ज लेकर पढ़ाया—लिखाया और डॉक्टर बनाया। इसके लिए कीमती भूखंड को भी कौड़ी के भाव में बेच दिया। अपने बेटे को लेकर कई अरमान सजाए। लेकिन नियती को उन पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया और सारे अरमान एक झटके में ही टूट गए। अब उसी बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। जब इस हादसे की खबर परिवार में पहुंची तो मां—बाप व भाई बेसुध हो गए।फोटो प्रतीकात्मक
मुश्किल से 1 माह का समय ही उसे उच्चैन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त हुए हुआ था। उसकी मौत की खबर से बजाज नगर कॉलोनी में हर शख्स की आंख नम है। डॉ रोहिताश कुमार पुत्र सुघड सिंह निवासी झाड़ोली थाना सेवर, हाल निवासी बृजनगर कॉलोनी 26 मार्च 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उच्चैन पर नियुक्त हुआ। इससे पहले वह 13 माह से मेडिकल कॉलेज में जेआर था।
रात की ड्यूटी होने से वह शुक्रवार सुबह स्कूटी से ही मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन स्थित हॉस्टल पहुंचा। जहां कुछ देर रुकने के बाद सामान लेकर घर के लिए रवाना हुआ। डालमिया डेरी के पास तेज गति से आ रहे किसी चौपहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि उसका हेलमेट तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो