मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, चली लाठियां भरतपुर. चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव में जेसीबी से मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। मामले को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति लाठी मारता नजर आ रहा है। उधर, दोनों पक्षों ने परस्पर पर मारपीट, छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट में मामले दर्ज कराए हैं। वहीं, मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर युवती के साथ बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी गंगासहाय मीणा ने बताया कि जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी उठाने को लेकर गुरुवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। जिसमें दोनों पक्षों में लाठियां चल गई। इसमें दोनों पक्षों ने परस्पर पर एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें एक पक्ष ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज कराया है। इसमें एक पक्ष का आरोप है कि सुबह युवती शौच करने जा रही थी। यहां दूसरे पक्ष के युवक ने उसे बुलाकर छेड़छाड़ की और बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया। युवती भाग कर परिजन के घर पहुंची। महिलाएं शिकायत करने गई तो लाठियों से हमला कर दिया।