भरतपुर

छात्रसंघ मतगणना की तैयारियों में जुटा कॉलेज प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भरतपुरSep 10, 2018 / 05:16 pm

Jyoti Patel

छात्रसंघ मतगणना की तैयारियों में जुटा कॉलेज प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय व जिले के पांच महाविद्यालयों के छात्रनेताओं की किस्मत का फैसला 11 सितम्बर को होगा। छात्रसंघ चुनाव 2018 की मतगणना 11 सितम्बर सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। चुनाव परिणाम जारी होने के तुरंत बाद ही विजेता छात्रनेताओं को शपथ दिलाई जाएगी। एमएसजे कॉलेज के निर्वाचन अधिकारी डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि मतगणना की कॉलेज प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही कॉलेज परिसर में उस शिक्षण कार्यबंद रहेगा और सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम रहेंगे। मतपेटियों को सुबह दस बजे ही कोषागार से पुलिस सुरक्षा के बीच कॉलेज परिसर लाया जाएगा। भरतपुर के आर ड़ी गर्ल्स कॉलेज मे मतगणना को लेकर मीटिंग चल रही है।
इन उमीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

एबीवीपी से दिनेश भातरा व निर्दलीय अंकिता शर्मा मैदान एमएसजे कॉलेज अध्यक्ष-एबीवीपी से मौनू कुमार, एनएसयूआई से सागर सिंह, सीवाईएसएफ से लोकेश कुमार और निर्दलीय सचिन फौजदार उपाध्यक्ष- एबीवीपी से भाल सिंह, एनएसयूआई से कुशलपाल सिंह व निर्दलीय योगेश चन्द्र महासचिव- एनएसयूआई से जीतेन्द्र संयुक्त सचिव- एबीवीपी से बृजेश पाराशर आरडी गल्र्स कॉलेज अध्यक्ष-एबीवीपी से अंजली चौधरी व एनएसयूआई से हेमलता डहरा उपाध्यक्ष- एबीवीपी से निधि सोगरवाल व एनएसयूआईसे ज्योति खटाना महासचिव- एबीवीपी से नगीना कुमारी व अन्य कोमल कुमार संयुक्त सचिव- एबीवीपी से रश्मि निमेष व अन्य निवेदिता पाराशर आचार्य संस्कृत कॉलेज अध्यक्ष- एबीवीपी से निशा कुमारी और निर्दलीय प्रत्याशी कपिल देव उपाध्यक्ष- एबीवीपी के राहुल कुमार महासचिव- सोनू शर्मा बयाना राजकीय महाविद्यालय अध्यक्ष- एनएसयूआई के राहुल कुमार सूपा और एबीवीपी के उदयसिंह राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना।अध्यक्ष- निशा गुर्जर महासचिव- कृष्णा कुमारी राजकीय मा.आदित्येन्द्र महाविद्यालय डीग अध्यक्ष- एबीवीपी से तरवरन सिंह व निर्दलीय कु. प्रियंका, कु. मोना उपाध्यक्ष- एबीवीपी से बाबू सिंह व निर्दलीय सूरज कुमार महासचिव- निर्दलीय हरीश कुमार व एबीवीपी के गौरव शर्मा संयुक्त सचिव- राहुल सिंह।
Read more : द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट पर किसका मंडरा रहा साया…जानने के लिए पढ़ें खबर

Home / Bharatpur / छात्रसंघ मतगणना की तैयारियों में जुटा कॉलेज प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.