VIDEO#पैरों से दिव्यांग...आंखों में दर्द, 80 वर्षीय वृद्ध सिस्टम से आया तंग, मांगी इच्छामृत्यु
-नदबई के गांव ऊंच का निवासी है किसान, अतिक्रमण हटवाने के लिए दे चुका 50 से ज्यादा ज्ञापन
भरतपुर
Published: August 02, 2022 12:15:21 pm
भरतपुर. पैरों से दिव्यांग...आंखों में दर्द...सिस्टम के लिए गुस्सा और न मरने का डर...यह शख्स है 80 वर्षीय पूरन सिंह पुत्री रेवती कचेरा। जो कि नदबई के गांव ऊंच का रहने वाला है। वह अफसरों के पास जाकर इच्छामृत्यु मांग रहा है। उसकी एक ही समस्या है, जो कि लंबे समय से चली आ रही है। ऐसी कोई जनसुनवाई नहीं है, जहां जाकर उसने समस्या से संबंधित अधिकारी को अवगत कराया हो। अतिक्रमण के कारण वह खुद जमीन के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहा है।
जिला कलक्टर को भेजे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कब्जे काश्त का खसरा नंबर 686 रकवा 0.20 एयर खातेदारी का ग्राम ऊंच तहसील नदबई में स्थित है, इसमें अतिक्रमण हो रहा है। उसे तारीख 29 दिसंबर 2021 को की गई पैमाइश के अनुसार हटवाकर न्याय दिलाया जाए एवं तारीख 28 जून 2021 तथा तारीख आठ नवंबर 2021 को जो पैमाइश राजस्व टीम की ओर से की गई है। उसमें मेरे साथ अन्याय किया गया है। उसकी जांच सात दिन के अंदर नहीं की गई तो अपनी जमीन में आकर आत्मदाह करूंगा। इसकी जिम्मेदारी नदबई व जिला प्रशासन की होगी। वृद्ध पूरन सिंह ने बताया कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद सुनवाई नहीं हो रही है। अगर प्रशासन ने अब भी समस्या का समाधान नहीं किया तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

पैरों से दिव्यांग...आंखों में दर्द, 80 वर्षीय वृद्ध सिस्टम से आया तंग, मांगी इच्छामृत्यु
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
