scriptरीट के बाद दो दिन चलेगी 65 हजार अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी पटवार परीक्षा | The biggest Patwar exam of 65 thousand candidates | Patrika News
भरतपुर

रीट के बाद दो दिन चलेगी 65 हजार अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी पटवार परीक्षा

-चार चरणों में 23 व 24 अक्टूबर को 60 केंद्रों पर परीक्षा प्रस्तावित

भरतपुरOct 15, 2021 / 04:37 pm

Meghshyam Parashar

रीट के बाद दो दिन चलेगी 65 हजार अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी पटवार परीक्षा

रीट के बाद दो दिन चलेगी 65 हजार अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी पटवार परीक्षा

भरतपुर. रीट के बाद 65 हजार अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी पटवार भर्ती परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को 60 केंद्रों पर होगी। परीक्षा चार चरणों में होगी। इसमें कुल 64597 अभ्यर्थी शामिल होंगे। संभाग के भरतपुर के अलावा यहां धौलपुर व करौली से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। रीट के बाद अब प्रशासन के लिए त्यौहारों के इस सीजन में वाहन व्यवस्था करना भी चुनौती रहेगी। प्रवेश पत्र आज या कल तक आने की संभावना है। एक पारी में तीन घंटे का पेपर होगा। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के अनुसार पटवार भर्ती 5378 पदों के लिए होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से आई सूची के अनुसार 23 अक्टूबर को प्रथम चरण में सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे तक भरतपुर के 6825, करौली के 9320 अभ्यर्थी, द्वितीय चरण में दोपहर ढ़ाई बजे से शाम पांच बजे तक भरतपुर के 7820, करौली के 8330 अभ्यर्थी, 24 अक्टूबर को तृतीय चरण में सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे तक भरतपुर के 136, करौली के 7649, धौलपुर के 8367 अभ्यर्थी, चतुर्थ चरण में दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक भरतपुर के 142, करौली के 11190, धौलपुर के 4818 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी केंद्र जिला मुख्यालय पर ही बनाए गए हैं। पेपर में 1/3 अंक की माइनस मार्किंग होगी। पटवार भर्ती परीक्षा में 300 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। पाठ्यक्रम को चार भागों में बांटा गया है। इसमें 30 प्रतिशत वेटेज यानी 90 अंक के 45 सवाल गणित व रीजनिंग के आएंगे। सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, राजनीति व्यवस्था, इतिहास एवं समसामयिक घटनाओं से संबंधित 76 अंकों के 38 प्रश्न पूछे जाएंगे। राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था आदि से संबंधित 60 अंकों के 30 सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य हिंदी व अंग्रेजी भाषा के 44 अंकों के 22 सवाल पूछे जाएंगे। कंप्यूटर के 30 अंकों के 15 प्रश्न आएंगे। इसके अलावा खेल व सम सामयिक जानकारी से संबंधित प्रश्न भी आ सकते हैं। परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की जा सकती है।
जिस दिन परीक्षा उसी दिन करवा चौथ

इस बार विवाहित महिला अभ्यर्थियों के लिए भी बड़ी परेशानी यह रहेगा कि जिस दिन परीक्षा होगी, उसी दिन 24 अक्टूबर को करवा चौथ भी है। ऐसे में उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। करौली व धौलपुर के अलावा जिले के कामां, डीग, बयाना, वैर आदि स्थानों की महिला अभ्यर्थियों को सेंटर यहां मिलता है तो उनका ज्यादातर समय आने जाने में ही निकल जाएगा। इसको लेकर महिला अभ्यर्थियों की ओर से रोष भी व्यक्त किया जा रहा है।
इधर, लॉगशीट जमा कराने पर मिलेगा भुगतान

रीट परीक्षा में अधिग्रहित किए वाहनों का भुगतान लॉगशीट जमा कराने पर ही किया जाएगा। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया गया था। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए निजी स्कूल वाहनों को परिवहन विभाग की ओर से अधिग्रहित किया गया था। रीट परीक्षा के लिए अधिग्रहित वाहन के स्वामियों को लॉगशीट जमा कराना आवश्यक है। 18 अक्टूबर तक परिवहन कार्यालय में लॉगशीट जमा कराई जानी है। लॉगशीट जमा कराने पर भुगतान नहीं होने की स्थिति में जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
फैक्ट फाइल

-प्रथम चरण में 16145 अभ्यर्थी

-द्वितीय चरण में 16150 अभ्यर्थी

-तृतीय चरण में 16152 अभ्यर्थी

-चतुर्थ चरण में 16150 अभ्यर्थी

-कुल 64597 अभ्यर्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो