भरतपुर

दर्दनाक हादसा…बीच बाजार में महिला पर चढ़ाई कार, फिर दुबारा गाड़ी पीछे कर कुचला, मौत

-आक्रोशित लोगों ने जताया पुलिस के सामने रोष, बी-नारायण गेट की घटना, मृतका है वार्ड 22 के पार्षद चतरसिंह सैनी की भाई की पत्नी

भरतपुरMay 19, 2022 / 05:29 pm

Meghshyam Parashar

दर्दनाक हादसा…बीच बाजार में महिला पर चढ़ाई कार, फिर दुबारा गाड़ी पीछे कर कुचला, मौत

भरतपुर. शहर के बी-नारायण गेट पर गुरुवार को ई-रिक्शा से उतर रही एक महिला पर पीछे से तेज गति से आ रहे चालक कार चढा दी। इसके बाद जब ई-रिक्शा के आगे अन्य वाहन को खड़ा देखा तो दुबारा से गाड़ी पीछे कर घायल महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला के खून से सड़क लाल हो गई। वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और गाड़ी का पीछा किया, लेकिन चालक कार को इतनी तेज गति से लेकर गया था कि रास्ते के कुछ स्थानों पर अन्य वाहनों से भी टक्कर होने से बच गई। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। लोगों ने पुलिस के सामने भी घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। मृतका वार्ड 22 के नगर निगम पार्षद चतर सिंह सैनी के बड़े भाई की पत्नी है।
जानकारी के अनुसार बबली पत्नी धर्मसिंह सैनी (45) निवासी छौंकर वाली बाखर बी-नारायण गेट भरतपुर कंपनी बाग स्थित एक मिठाई विक्रेता के गोदाम पर मजदूरी का कार्य करती है। पति भी मजदूरी करते हैं। क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पत्नी भी मजदूरी कर रही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब महिला गोदाम से मजदूरी कर आरबीएम अस्पताल के सामने ई-रिक्शा से घर के लिए रवाना हुई। जहां बी-नारायण गेट पर ई-रिक्शा से उतरते समय पीछे से आ रही कार महिला पर चढ़ गई। आगे दूसरा वाहन खड़ा होने के कारण भागने के लिए चालक ने गाड़ी को पीछे कर दुबारा कार महिला पर चढा दी। पुलिस ने महिला के शव का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। करीब दो घंटे तक नाकाबंदी व तलाश के बाद भी कार व चालक का सुराग नहीं लग सका है। मथुरा गेट थाना पुलिस ने कार व चालक की तलाश करने में जुटी हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.