scriptजिले में मैगी की जांच शुरू | The district began investigating Maggie | Patrika News

जिले में मैगी की जांच शुरू

locationभरतपुरPublished: Jun 03, 2015 11:51:00 pm

मैगी को लेकर देशभर में मचे बवाल के
बाद बुधवार से भरतपुर जिले में भी इस उत्पाद की जांच शुरू हो गई है।

bharatpur

bharatpur

भरतपुर।मैगी को लेकर देशभर में मचे बवाल के बाद बुधवार से भरतपुर जिले में भी इस उत्पाद की जांच शुरू हो गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने भरतपुर शहर में दो स्थानों से मैगी के नमूने लिए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए गुरूवार को अलवर भेजा जाएगा।


मैगी में खतरनाक रसायनिक पदार्थ मिले होने को लेकर पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है। राज्यभर में मैगी की जांच को लेकर आदेश जारी होने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम इस काम में जुट गई है। सीएमएचओ डॉ. हरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दिन भरतपुर शहर में लोहा बाजार तथा कुम्हेर गेट के पास स्थित दुकानों से मैगी के नमूने लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए गुरूवार को अलवर भेजा जाएगा। गौरतलब है कि राज्यभर में मैगी के खिलाफ जांच का अभियान पूरे सप्ताहभर तक चलेगा।

बिक्री हो रही प्रभावित


स्वास्थ्य की कसौटी पर फेल साबित हो रही मैगी को लेकर मच रहे बवाल के बीच इसकी बिक्री भी प्रभावित हो रही है। शहर में जहां विभिन्न दुकानों पर मैगी की बिक्री पहले काफी अच्छी थी, वहीं अब यह घटकर आधी रह गई है। उपभोक्ता मैगी कम खरीद रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो