युवक ने बनाया वीडियो, पुलिस ने उसे भी पकड़ा कन्नी गुर्जर चौराहे के पास ही रहने वाले एक युवक ने पुलिस की कार्रवाई के दोनों बार का वीडियो भी बना लिया, लेकिन जैसे ही पुलिस टीम ने उसे वीडियो बनाते हुए देखा तो उसे धमकाया। ऐसे में युवक मोबाइल लेकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। उसे थाने साथ ले गई। जहां वीडियो डिलीट कराने के बाद उसे छोड़ दिया। बताते हैं कि वीडियो बनाने वाला वहां पास में ही स्थित एक प्राइवेट बैंक का अधिकारी बताया जा रहा है। हालांकि जब उससे बात करने की कोशिश की तो उसने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने देर रात तक छिपाए रखा प्रकरण पत्रिका ने जब इस मामले को लेकर एसएचओ रामनाथ गुर्जर से पूछा तो उन्होंने भी प्रकरण को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। इसके अलावा इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी से बात की तो उन्होंने एसएचओ से बात करने को कहा। देर रात तक पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को छिपाए रखा। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना था कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही उसकी गिरफ्तारी कर जानकारी दी जाएगी।