बिजली कटौती से आमजन परेशान, निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन बयाना ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती एवं वॉल्टेज की शिकायत से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत निगम कार्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन कर अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। मामले में ज्ञापन भी सौंपा। गुर्जर नेता भूरा भगत ने बताया कि पिछले महीने भर से सीदपुर, ब्रह्मवाद, नगला खटका, नयावास, पुरावाईखेड़ा आदि गांवों में ग्रामीणों को चार घंटे ही बिजली दिन में मिल पा रही है। जिसके चलते ग्रामीण परेशान है। इसके अलावा बिजली की कम और अधिक वॉल्टेज की समस्या है। इससे पंखा, कूलर एवं अन्य बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं। गांव नयावास, ब्रह्मवाद, सीदपुर में कम वॉल्टेज आने कूलर की मोटर, पानी की मोटर पंखे, फ्रीज नहीं चल रहे हंै। कई बार विद्युत निगम कार्यालय को शिकायत किए जाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर गुस्साएं ग्रामीणों ने विद्युत निगम कार्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगा प्रदर्शन किया। विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 3 दिन के अंदर विद्युत व्यवस्था दुरस्त नहीं की गई तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।