जानकारी के अनुसार यहां बुध की हाट स्थित गली में बृजमोहन पुत्र मदनलाल, अनारो पत्नी रमेशचंद, बनवारी पुत्र हरिशंकर, विपाश पंडित पुत्र राममोहन रहते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले विपाश शर्मा ने गली में गेट लगा दिया। जिसको लेकर दूसरे लोगों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि गेट को बंद करने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। इस बीच गत 20 अप्रेल को बनवारी पुत्र हरीशंकर और उसका भाई भगत यहां गेट के पास नापतौल कर रहे थे। इस दौरान विपाश व अन्य लोगों ने इन लोगों के साथ मारपीट कर दी और पट्टे की फाइल को फाड़ दिया। जिस पर दूसरे पक्ष ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, बनवारी ने गली पर गेट लगाने के मामले में एसडीएम कार्यालय में शिकायत की। जिस पर शुक्रवार को एसडीएम ने तहसीलदार कैलाश गौतम, पटवारी व नगर निगम की टीम को मौके पर भेजा और जांच कर जेसीबी मशीन से गेट तुड़वा दिया। इस दौरान विपाश पण्डित के परिवार से आई महिला ने विरोध जताया। जिस पर महिला पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कार्रवाई स्थल से दूर कर दिया। दस्ते ने बाद में गेट को हटा दिया और मलबे को भरकर ले गए।