खुद पत्नी ने दी सूचना, तब पकड़ चचेरा भाई इस पूरे घटनाक्रम में रोचक बात यह रही कि जो चचेरा भाई बहन को लेकर फरार हुआ था, उसकी पत्नी ने ही परिजनों को इसके बारे में बताया। हालांकि बताया जा रहा है कि लड़की शादी करना नहीं चाहती थी, इसलिए उसने चचेरे भाई को ही यहां से कहीं और जाने के लिए मनाया था। ताकि उसकी शादी नहीं हो सके।
आना नहीं चाहती थी लड़की सूत्रों ने बताया कि पुलिस जब उत्तरप्रदेश के वृंदावन स्थित उस गेस्ट हाउस में पहुंची, जहां दुल्हन व उसका चचेरे भाई रुके हुए थे तो लड़की ने पहले तो पुलिस के साथ जाने का विरोध किया। महिला कांस्टेबल ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाया। लड़की शादी ही नहीं करना चाह रही थी। पुलिस ने परिवार टूटने की आशंका के चलते करीब दो घंटे तक युवती को समझाया और लोक लाज के बारे में समझाया। तब जाकर युवती शादी के लिए मान गई।
इनका कहना है -एक पीडि़त ने बड़ी पुत्री के शादी से कुछ घंटे पहले गुम होने की तहरीर दी थी। युवती को दस्तयाब कर उसके पिता को सौंप दिया है। बाकी दोनों ही पक्ष शादी के लिए सहमत हो गए थे और अब शादी भी हो चुकी है।
पूरनचंद
एसएचओ सीकरी
एसएचओ सीकरी