गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, अस्पताल में मरीजों की भरमार
- उल्टी दस्त के भर्ती मरीजों की बढ़ी संख्या, मेडिकल वार्डों में बेड फुल
भरतपुर
Published: April 26, 2022 02:29:58 pm
भरतपुर . गर्मी के मौसम में खान-पान की जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार बना रही है। लू और तेज गर्मी के असर से लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में रोगियों की कतार लंबी होती जा रही हैं। तन झुलसाती गर्मी के बीच मौसमी बीमारियों ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अस्पतालों में तेज गर्मी के चलते पेट दर्द, उल्टी व दस्त के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या यकायक बढ़ गई है।
जिला अस्पताल की तो हालत यह है कि सुबह की ओपीडी के दौरान पर्ची बनवाने से लेकर चिकित्सकों को दिखाने और जांच कराने तक लंबी लाइन लग रही हैं। तेज गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी साफ दिखाई दे रहा है। कभी तेज धूप तो कभी आसमान में छाए बादलों के बीच उमस भरी गर्मी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। इससे जिला अस्पताल की ओपीडी में डिहाइड्रेशन से लेकर उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार, पेट दर्द, डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। चिकित्सकों का कहना है तेज गर्मी के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलित होने पर दस्त और रक्तचाप के कम होने की समस्या मरीजों में देखने को मिल रही है। इनमें ज्यादातर ऐसे मरीज हैं, जो दिनभर बाहर धूप में रहकर काम करते हैं।
मेडिकल वार्ड के बेड फुल, अन्य वार्ड में भर्ती हो रहे मरीज
जिला आरबीएम अस्पताल में महिला व पुरुष मेडिकल वार्ड हैं। इनमें पुरुष मेडिकल वार्ड में 60 बेड और महिला मेडिकल वार्ड में 62 बेड की क्षमता है। तेज गर्मी के चलते मौसमी बीमारियों के मरीज दोनों वार्डों में पूरी क्षमता के साथ भर्ती हैं। ऐसे में खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वार्ड के हालात क्या होंगे? मरीज अस्पताल में इस कदर बढ़ रहे हैं कि ओपीडी मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही आईपीडी मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में यदि कोई उल्दी-दस्त का मरीज आता है तो उसे सर्जीकल सहित अन्स वार्डों में भर्ती करना पड़ रहा है।
डायरिया के मरीज बढ़े
असिस्टेंट स्टेटिस्टीकल ऑफिसर शिवानी अग्रवाल ने बताया कि गर्मी में डायरिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इसका प्रमुख कारण गर्मी में खाद्य पदार्थों का खुले में रखा होना, दूषित पेयजल की समस्या व कई दिनों तक रखे खाने-पीने के सामान में कीटाणु पनपना है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चे और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। रोजाना डायरिया के 2 से 5 मरीज सामने आ रहे हैं। तेज गर्मी के चलते रोगी भी बढ़ रहे हैं।
..........
आईपीडी मरीजों की संख्या
दिनांक भर्ती मरीज
8 अपे्रल 12
9 अपे्रल 10
10 अपे्रल 10
11 अपे्रल 9
12 अपे्रल 14
13 अपे्रल 13
14 अपे्रल 12
15 अपे्रल 18
16 अपे्रल 18
17 अपे्रल 14
18 अपे्रल 10
19 अपे्रल 16
20 अपे्रल 13
21 अपे्रल 12
22 अपे्रल 17
23 अपे्रल 13
.....
ओपीडी मरीजों की संख्या
दिनांक भर्ती मरीज
8 अपे्रल 1046
9 अपे्रल 1050
10 अपे्रल 380
11 अपे्रल 1145
12 अपे्रल 1287
13 अपे्रल 1117
14 अपे्रल 697
15 अपे्रल 698
16 अपे्रल 1054
17 अपे्रल 462
18 अपे्रल 1342
19 अपे्रल 1309
20 अपे्रल 1116
21 अपे्रल 1092
22 अपे्रल 1141
..................
एक सप्ताह के तापमान में उतार चढ़ाव
दिनांक न्यूनतम अधिकतम
15 अप्रेल 26.1 42
16 अप्रेल 24 42
17 अप्रेल 20 43.5
18 अप्रेल 22.7 44.6
19 अप्रेल 24.5 43.3
20 अप्रेल 26 43
21 अप्रेल 25.1 37
22 अप्रेल 23.3 40

गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, अस्पताल में मरीजों की भरमार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
