ससुर ने पुत्रवधू पर डाली गंदी नजर, परेशान हो पहुंची थाने भरतपुर. सीकरी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। पुत्रवधू के साथ नाजायज सम्बन्ध बनाने के लिए ससुर पर दवाब डालने तथा बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी पूरन चन्द ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने ससुर के खिलाफ बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि पीडि़ता का पति दिल्ली रहकर कार्य करता है। वह अकेली अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। अकेली होने से पीडि़ता का ससुर पुत्रवधू के अवैध सम्बन्ध बनाने का दवाब बनाना चाहता है। पिछले तीन साल से ससुर की अश्लील हरकतों से परेशान महिला ने इस बात को अपनी सास को भी बताया लेकिन सास व ननद भी बात को दबा देते हैं। साथ ही किसी से नहीं बताने की बात करतीं है। ससुर की अश्लील हरकतों से परेशान पीडि़ता ने बातों को अपने पिता को बताया। आरोप है कि इस पर ससुर ने पति व पिता को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया। गत 6 अप्रेल रात करीब 2 बजे आरोपी ससुर ने अपने बच्चों के साथ अकेली सो रही पीडि़ता से बलात्कार करने का प्रयास किया। इस बात का गांव के कई लोगों और रिश्तेदारों को भी पता चल गया। लेकिन घटना को दबा दिया गया। इसके बाद पीडि़ता ने अपने पति को सारी बात बताई। ससुर की हरकतों से परेशान होकर पीडि़ता ने अपने पति व पिता के साथ सोमवार को थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।