scriptThe mother turned out to be the murderer of the innocent child | मां ही निकली मासूम की हत्यारी...प्रेमी संग पकड़ा | Patrika News

मां ही निकली मासूम की हत्यारी...प्रेमी संग पकड़ा

locationभरतपुरPublished: Sep 21, 2023 10:55:02 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

- पुलिस ने लगा दी थी एफआर, पिता पहुंचा था हाईकोर्ट
- अवैध संबंधों के चलते मां की बेटे की हत्या

मां ही निकली मासूम की हत्यारी...प्रेमी संग पकड़ा
मां ही निकली मासूम की हत्यारी...प्रेमी संग पकड़ा
भरतपुर . आठ साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने करीब ढाई साल बाद इस मामले में गुरुवार को बालक की मां सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने एफआर पेश कर दी थी, लेकिन बालक के पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो मामले की दोबारा से जांच हुई। इसके बाद घटना का पर्दाफाश हो सका। पूछताछ में सामने आया है कि अवैध संबंधों के चलते मां ने मोबाइल के चार्जर के तार से अपने बेटे की जान ली थी।
जानकारी के अनुसार 15 फरवरी 2021 को ज्ञान सिंह पुत्र महाराज सिंह ठाकुर निवासी चंदनपुरा ने अपने पुत्र गोलू उर्फ सत्यवीर (8) के गुम होने की रिपोर्ट थाना रूपवास पर दर्ज कराई थी। अनुसंधान के दौरान 18 फरवरी की दोपहर को बालक गोलू का शव लाखन सिंह निवासी चंदनपुरा के गोभी-मटर के खेत में दबा हुआ मिला। खास बात यह है आरोपियों का पता नहीं चलने पर तत्कालीन थाना प्रभारी भोजाराम ने 31 दिसम्बर 2021 को इस मामले में एफआर पेश कर दी। इस मामले में मृतक बालक के पिता ज्ञान सिंह ने राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दायर की। उच्च न्यायालय ने आरपीएस स्तर के अधिकारी से इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। इस पर वृत्ताधिकारी बयाना वृत्त नीतिराज सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में कृष्णकांत उर्फ कृष्णा (24) पुत्र हीरालाल निवासी चंदनपुरा रूपवास तथा मृतक बालक गोलू उर्फ सत्यवीर की मां हेमलता (35) निवासी चंदनपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मृतक गोलू की मां हेमलता के कुटुम्ब के देवर से अवैध संबंध थे। बालक ने मां को अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी कृष्णकांत 14 फरवरी की रात्रि को प्रेमिका हेमलता के घर रुका था। हेमलता का पति पेट्रोल पंप पर रात्रि की ड्यूटी पर गया था। इस दौरान गोलू ने अपनी मां और प्रेमी को एक साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। गोलू यह बात किसी को नहीं बता दे, इस पर दोनों ने गोलू की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नजदीक के खेत में गाढ़ दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.