मेला देखने गई युवती का अपहरण बयाना. कैला देवी झील का बाड़ा में मां के साथ मेला देखने गई युवती का अपहरण हो गया। घटना रविवार सुबह की है। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही पड़ोस में रहने वाली महिला पर उसकी पुत्री का अपहरण करवाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब ११ बजे वह अपनी पुत्री और पड़ोस की महिला के साथ कैला देवी झील का बाड़ा मेला देखने गई थी। मेले में पड़ोस की महिला के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। महिला ने फोन पर उसकी पुत्री की भी बात कराई। इसके थोड़ी देर बाद ही उसकी पुत्री मेले से गायब हो गई। आरोप लगाया कि पड़ोस की महिला ने ही उसकी पुत्री का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करवाया है।