scriptछह साल से पति बीमार, फिर पत्नी ने उठाया परिवार का बीड़ा | Then wife took the family's initiative | Patrika News

छह साल से पति बीमार, फिर पत्नी ने उठाया परिवार का बीड़ा

locationभरतपुरPublished: Sep 18, 2020 10:01:57 am

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-इकरन की महिला विजयलक्ष्मी बनी परिवार का सहारा, सात साल के संघर्ष के बाद पाया मुकाम

छह साल से पति बीमार, फिर पत्नी ने उठाया परिवार का बीड़ा

छह साल से पति बीमार, फिर पत्नी ने उठाया परिवार का बीड़ा

भरतपुर. अगर महिला चाहे तो सफलता का मुकाम पाने के लिए मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। यही कारण है कि छह वर्ष पहले जब पति बीमार पड़ा तो परिवार में आर्थिक संकट आने लगा, ऐसे में उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी ने परिवार का बीड़ा उठाया। आज यही कारण है कि विजयलक्ष्मी की हिम्मत और मेहनत के दम पर उसने एक बेटी को फैशन डिजाइनर बना दिया। आज उसका पूरा अच्छी जिंदगी जी रहा है। गांव इकरन निवासी विजयलक्ष्मी पत्नी लक्ष्मीनारायण वर्ष 2010 में एक संस्था से जुड़ी। 10 और महिलाओं को साथ लेकर स्वयंसहायता समूह का गठन किया। उसी वर्ष एक संस्था ने 15 हजार रुपए का ऋण दिया। इससे उन्होंने आर्टिफिशयल ज्वैलरी बनाने का कार्य शुरू किया। 2012 में संस्थान ने उन्हें दुबारा 20 हजार रुपए का ऋण दिया। उससे महिलाओं के कपड़ों की बिक्री का कार्य शुरू कर दिया। जो कि बहुत अच्छा चलने लगा। जयपुर आदि स्थानों से कपड़े लाकर ब्लाउज, पेटीकोट व साडिय़ां बेचने लगी। वर्ष 2013 में 25 हजार रुपए का ऋण लेकर पीको मशीन खरीदी और फॉल पीको का कार्य शुरू किया, जो कि अच्छा चलने लगा। इसके बाद महिला ने कुछ समय के अंदर ही सभी ऋण चुका दिए। अब वह 18 से 20 हजार रुपए महीना कमा रही है। इतना ही नहीं पति का भी बखूबी इलाज करा रही है।
बोली…ऋण से हिम्मत मिली और मेहनत से मुकाम

महिला विजयलक्ष्मी ने बताया कि पति के बीमार होने के बाद जब परिवार की स्थिति खराब होने लगी तो एक बार तो हिम्मत टूट चुकी थी, लेकिन जब आसानी से ऋण मिलने लगा और काम भी अच्छा चलने लगा तो तय किया कि जीवन में अब कुछ न कुछ करके दिखाना है। अब खुशी होती है कि बेटा दिल्ली में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम कर रहा है, जबकि बिटिया फैशन डिजाइनर बन चुकी है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि हालात कितने भी खराब हो जाएं, लेकिन महिलाओं को कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन परिस्थितियों से ही सबक लेकर जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो