scriptपुलिस अधिकारियों की कमी होगी दूर, रेंज को मिले 15 नए सीआई | There will be a shortage of police officers | Patrika News

पुलिस अधिकारियों की कमी होगी दूर, रेंज को मिले 15 नए सीआई

locationभरतपुरPublished: Feb 25, 2020 11:04:56 pm

Submitted by:

rohit sharma

रेंज में मिले पन्द्रह नए पदोन्नत पुलिस निरीक्षकों से जिलों में चल रही पुलिस अधिकारियों की कमी दूर होने की उम्मीद है।

पुलिस अधिकारियों की कमी होगी दूर, रेंज को मिले 15 नए सीआई

पुलिस अधिकारियों की कमी होगी दूर, रेंज को मिले 15 नए सीआई

भरतपुर. रेंज में मिले पन्द्रह नए पदोन्नत पुलिस निरीक्षकों से जिलों में चल रही पुलिस अधिकारियों की कमी दूर होने की उम्मीद है। नव पदोन्नत पुलिस निरीक्षकों को रेंज पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड ने जिले आवंटित किए हैं। इसमें रेंज का बड़ा जिला भरतपुर को सर्वाधिक 5 सीआई मिले हैं। जबकि करौली को 4 और धौलपुर व सवाईमाधोपुर जिलों को 3-3 सीआई मिल पाए हैं। हालांकि ये दोनों जिले छोटे हैं, इसमें करौली जिले में भरतपुर के मुकाबले रजिस्ट्रेशन कम है। भरतपुर जिले में हर साल करीब 13 हजार से अधिक का रजिस्ट्रेशन होता है।

उधर, सीआई आवंटित होने के बाद रेंज के चारों के जिलों के पुलिस अधीक्षक अपने फेरबदल कर सकते हैं। हालांकि, भरतपुर व करौली जिले में पिछले दिनों तबादले हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार फील्ड में पोस्टिंग कराने के लिए पुलिस अधीक्षकों के पास सिफारिशें आना शुरू हो गई हैं। इसमें राजनीतिक सिफारिशें अधिक हैं। वहीं, कुछ पुलिस अधिकारी सीधे पीएचक्यू से सिफारिश लगवा रहे हैं।

किस जिले को कौन सीआई मिला

नव पदोन्नत में 15 सीआई को जिले आवंटित हुए हैं। इसमें सीआई राजेश कुमार को भरतपुर, बनवारी लाल करौली, हरलाल, जयराज, रणवीर सिंह को भरतपुर, चंद्रभान सिंह व महेन्द्र कुमार राठी को धौलपुर, हेमेन्द्र कुमार व जितेन्द्र सिंह को सवाईमाधोपुर, उदयभान सिंह धौलपुर, दामोदर सिंह करौली, बृजेश कुमार सवाईमाधोपुर, बृजबाला व नाथूलाल को करौली एवं शिवलहरी को भरतपुर जिला भेजा है।

सीआई के थानों पर लगे हैं एसआई

पुलिस निरीक्षकों की कमी के चलते भरतपुर समेत कुछ जिलों सीआई के थानों पर एसआई लगा रखे थे। नए सीआई मिलने से अब एसआई को हटाकर सीआई लगाए जा सकते हैं। इसमें भरतपुर जिले में मेवात जैसे संवेदनशील इलाके में सीआई लगाए जा सकते हैं। वहीं, धौलपुर में भी कुछ फेरबदल होने की संभावना है। ये फेरबदल अगले दो-तीन दिन में हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो