scriptTold Zahida the truth, but she felt bad | VIDEO#...साहब मंत्री जाहिदा को सच बताया, लेकिन उन्हें बुरा लग गया! | Patrika News

VIDEO#...साहब मंत्री जाहिदा को सच बताया, लेकिन उन्हें बुरा लग गया!

locationभरतपुरPublished: Nov 22, 2022 09:26:18 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-नंदेरा में राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोकने के बाद गर्माई सियासत, हकीकत ये...समस्या बताने के बाद पीडब्ल्यूडी को याद आए अतिक्रमण
-मतलब साफ...अफसरों के लिए नेताओं की खुशामद से कम नहीं ड्यूटी

VIDEO#...साहब मंत्री जाहिदा को सच बताया, लेकिन उन्हें बुरा लग गया!
VIDEO#...साहब मंत्री जाहिदा को सच बताया, लेकिन उन्हें बुरा लग गया!
भरतपुर (कामां). दो दिन पहले जिले के कामां के गांव नंदेरा में महिलाओं ने राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोका...लेकिन इस काफिले को रोकने के बाद अब सियासत गर्मा गई है। जहां मंत्री गुट इसे सिर्फ सरपंच का विरोधी गुट घोषित कर सच दबाने की कोशिश में जुटा तो वहीं उस गुट को दबाने के लिए अतिक्रमण नाम का शस्त्र भी छोड़ दिया है। पत्रिका रिपोर्टर ने सोमवार को गांव नंदेरा में जाकर पड़ताल की तो सच सामने आया। इसको लेकर दोनों गुटों से हुई बातचीत में विरोधाभास भी सामने आया। पढिय़े विशेष रिपोट...
...र्हमें क्या पता था कि गांव की गंदे पानी की आम समस्या से राज्यमंत्री को अवगत कराना इतना भारी पड़ जाएगा कि हमारे पुस्तैनी मकानों का तोडऩे के लिए पीला पंजा चलाने की तैयारी हो जाएगी। हमने तो बस अपनी पीड़ा से राज्यमंत्री को अवगत कराया था। यह कहना है कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नंदेरा के ग्रामीणों का। उन्होंने बताया कि गंदे पानी की समस्या को झेलते हुए करीब चार वर्ष हो गए हैं। इस पीड़ा को न तो सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सुना और न ही राज्यमंत्री ने। पीड़ा सुनाने का परिणाम इतना बड़ा होगा, वे सोच भी नहीं सकते।
कामां विधायक एवं राज्यमंत्री जाहिदा खान गत 20 नवम्बर को गांव नंदेरा में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय छात्रावास का शिलान्यास करने को पहुंची तो गांव नंदेरा की महिलाओं ने उनका रास्ता रोककर पिछले चार वर्ष से आम रास्ते में जमा गंदे पानी की निकासी को लेकर समस्या से अवगत कराया था। दूसरे दिन समस्या से अवगत कराने वाले ग्रामीणों के घरों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से घरों की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे दिया, इससे गांव में राज्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की इस कार्य प्रणाली को रोष व्याप्त है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.