script

पर्यटन और देवस्थान मंत्री ने किया झण्डारोहण, 33 प्रतिभाओं का सम्मान

locationभरतपुरPublished: Jan 27, 2019 11:21:51 pm

Submitted by:

rohit sharma

70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुए जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने झण्डारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

bharatpur

vishvendra singh

भरतपुर. 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुए जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने झण्डारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में एडीएम प्रशासन ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले की 33 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

नगला धोर निवासी शहीद राइफलमैन लक्ष्मण सिंह की पत्नी वीरांगना सीमा देवी, साबोरा निवासी शहीद सिपाही मनसुख की पत्नी वीरांगना विमला देवी, अभोर्रा निवासी शहीद हवलदार भगवान सिंह की पत्नी वीरांगना मालती देवी, शिव नगर भरतपुर निवासी शहीद कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह की पत्नी वीरांगना सुमन देवी, बापू नगर भरतपुर निवासी शहीद राइफलमैन लालसिंह की पत्नी वीरांगना सुविद्रा देवी, पास्ता निवासी शहीद सिपाही रामस्वरूप की पत्नी वीरांगना जयलता देवी, गारौली निवासी शहीद हवलदार साहब सिंह की पत्नी वीरांगना ज्ञानवती और बाजाहेड़ा निवासी शहीद कांस्टेबल रनजीत सिंह की पत्नी वीरांगना पुष्पा देवी को मुख्य अतिथि विश्वेन्द्र सिंह ने शाल ओढाकर सम्मानित किया।

समारोह में रमेश इन्दौलिया के निर्देशन में जिम्नास्टिक एवं मल्लखम्भ के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने व्यायाम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैण्ड की राष्ट्र गान की धुन पर समारोह का समापन किया गया। समारोह में नगर निगम महापौर शिवसिंह भौंट, संभागीय आयुक्त चन्द्रशेखर मूथा, पुलिस महानिरीक्षक भूपेन्द्र साहू, जिला कलक्टर डॉ. आरुषि अजेय मलिक, एसपी हैदर अली जैदी, महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के कुलपति अश्वनी कुमार बंसल, एडीएम सिटी ओमप्रकाश पंचम, जिला परिषद सीईओ रामअवतार मीणा, यूआईटी सचिव एल के बालोत, एसडीएम पुष्कर मित्तल आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो