scriptरीट के परीक्षार्थियों के लिए परिवहन सेवा रहेगी बड़ी चुनौती | Transport service will be a big challenge for REET candidates | Patrika News

रीट के परीक्षार्थियों के लिए परिवहन सेवा रहेगी बड़ी चुनौती

locationभरतपुरPublished: Sep 16, 2021 09:36:28 am

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-जयपुर से 24 हजार परीक्षार्थियों को लाने ले जाने की व्यवस्था, कुल 51 हजार परीक्षार्थी आएंगे

रीट के परीक्षार्थियों के लिए परिवहन सेवा रहेगी बड़ी चुनौती

रीट के परीक्षार्थियों के लिए परिवहन सेवा रहेगी बड़ी चुनौती

भरतपुर. अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 26 सितम्बर को होगी। परीक्षा में 51 हजार 743 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जयपुर से ही करीब 24 हजार परीक्षार्थियों को लाने ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। रीट के लिए 199 सेंटर बनाए गए हैं। दो पारियों में होने वाली परीक्षा को लेकर जिला कलक्टर पर निर्णय छोड़ा गया है। परिस्थितियों के अनुसार वह स्वीकृति के लिए संभागीय आयुक्त को पत्र लिखेंगे। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले और खत्म होने के दो घंटे बाद तक इंटरनेट बंद रखने के लिए निर्देशित किया है। जिले में 108 केंद्र संवेदनशील व 12 अति संवेदनशील बनाए गए है, जहां जैमर और सीसीटीवी भी लगेंगे।
प्रश्न पत्र आउट होने जैसी विकराल समस्या से निपटने के लिए विशेष सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं, इसके तहत प्रश्नपत्रों पर विशेष बार कोडिंग और सीरियल नंबर लगाए गए हैं। व्यवस्थाओं को पुख्ता और चाक-चौबंद किया गया है। राज्य सरकार की ओर से गठित उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है रीट परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को तत्काल निलंबित किया जाएगा। भरतपुर में 94 केंद्रों पर 24696 कुम्हेर में 12 केंद्रों पर 2834, डीग में 17 केंद्रों पर 4768, कामां में पांच केंद्रों पर 950, नदबई में 16 केंद्रों पर 4386, नगर में 11 केंद्रों पर 3176, रूपवास में 14 केंद्रों पर 3251, बयाना में 17 केंद्रों पर 4100 व वैर में 13 केंद्रों पर 3582 परीक्षार्थी बैठेंगे।
आधा घंटे पहले प्रवेश हो जाएगा बंद

केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा। पहली रीट लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली पारी सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और एल-1 (पहली से 5वीं) तक परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, बॉल पेन, मान्य पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति ले जानी होगी। बड़े कक्ष में 24 तो छोटा में 12 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे।
इनका कहना है

-रीट सबसे बड़ी परीक्षा होगी। गाइडलाइन आने के बाद इंटरनेट बंद करने के संबंध में निर्णय होगा। आज इसको लेकर वीसी भी हुई है।

हिमांशु गुप्ता
जिला कलक्टर

-वीसी में बसों की व्यवस्था के अलावा निर्धारित समय को लेकर निर्देश मिले हैं। इंटरनेट बंद को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। परीक्षा बड़ी है तो व्यवस्थाएं भी उसी आधार पर की जा रही हैं।
बीना महावर
एडीएम प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो