9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोपियों से परेशान रेप पीड़िता ने मौत को लगाया गले, केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी

पुलिस के अनुसार मृतका के पति ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था, जबकि परिजन नींव के मुहूर्त में गए थे। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Maharashtra women rape

जयपुर। भरतपुर से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़िता ने अवसाद में आकर देर रात मौत को गले लगा लिया। वहीं आरोपी बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं। उच्चैन थाना इलाके में बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था। इसकी शिकायत संबंधित थाने में की गई। पीड़िता के पति का आरोप है कि आरोपी उसकी पत्नी पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। आज पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस के अनुसार मृतका के पति ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था, जबकि परिजन नींव के मुहूर्त में गए थे। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। इस दौरान आरोपी महिला के पास आए और उस पर दुष्कर्म का मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बाद तनाव में आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी को धमकी दी थी कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और उनके पास अश्लील वीडियो व फोटो हैं। शनिवार को तीनों आरोपी विवाह समारोह में भी आए थे और पत्नी से अपमानजनक तरीके से बात की थी।

अब तक एक आरोपी को दबोचा, तीन फरार

रेप पीड़िता की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। थानाप्रभारी गिरिराज प्रसाद ने बताया कि मृतका के पति ने दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। मामले में तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें: 14 साल की लड़की से गैंगरेप, गन प्वाइंट पर ले गए गुंडे़, लड़की ने चूहे मारने की दवा खाई