प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल... भरतपुर निवासी ने बताया कि वह किसी काम से ब्रज यूनिवर्सिटी गया था। लौटते समय देखा कि सूरौता गांव के पास भीड़ एकत्रित हो रही है। जानकारी की तो घटना के बारे में पता चला, लेकिन कुछ लोग ट्रक ड्राइवर को पीटते हुए खेतों से ला रहे थे। उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा था। उसे बेरहमी से लात, घूंसा, चप्पल से पीटा जा रहा था। ट्रक ड्राइवर की हालत देखी नहीं गई। पुलिस को फोन कर दिया। जो लोग ट्रक ड्राइवर को पीट रहे थे, वह पुलिस की बात सुनकर भाग गए। करीब 10 मिनट बाद पहुंची पुलिस ट्रक व चालक को साथ ले गई।