scriptभरतपुर में बच्चों के साथ बड़ा हादसा- झाड़ू बनाने की सींख लेने गए 9 बच्चे पोखर में डूबे, दो की दर्दनाक मौत | Two Dies after 9 Children Drowned in Pool in Bharatpur | Patrika News

भरतपुर में बच्चों के साथ बड़ा हादसा- झाड़ू बनाने की सींख लेने गए 9 बच्चे पोखर में डूबे, दो की दर्दनाक मौत

locationभरतपुरPublished: Sep 21, 2018 03:02:08 pm

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Bharatpur
भरतपुर। भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव समाहद का नगला के करीब 9 बच्चे झाड़ू बनाने के लिए सींख लेने के लिए पोखर के निकट गए थे। जहां पानी में डूबने से 2 बालिकाओं की मौत हो गई जबकि शेष अन्य को बचा लिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बच्चों की जानकारी ली। दो बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई और उन्हें उन लोगों ने ढांढस बांधाते रहे।
बताया जा रहा है कि बच्चे पानी में झाड़ू बनाने की सींख लेने के लिए गए थे। नामसमझी में बच्चे अचानक गहरे पानी में उतर गए जिससे में डूबते चले गए। बच्चों का शोर सुनकर यहां कुछ दूरी पर खड़े अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन फिर भी दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों को तुरंत अस्पताल ले गई और भर्ती कराया।
वही दूसरी ओर… विवादित बयान देने का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

भरतपुर। भरतपुर में समारोह को लेकर विवादित बयान देने की आरोपी राजकुमार पप्पा जाटव को मथुरा गेट थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए पटपरा मोहल्ला निवासी राजकुमार को जयपुर से शुक्रवार सुबह मथुरा के थाने लाया गया। इसका सवालों के खिलाफ बयान देने का मामला दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी मालिनी अग्रवाल एसपी केसर सिंह को विभिन्न संगठनों की ओर से ज्ञापन दिए गए थे। इसके खिलाफ मथुरा के ठाणे में 22 मुकदमे दर्ज है। यह मथुरा गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके हैं जो जेल में है।
राजकुमार जाट पप्पा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर भेजी गई थी। इस बीच उसने अपना एक वीडियो और वायरल किया था जिसमें रोटी बेटी का संबंध बनाने की बात स्वर्णों से कही थी। मथुरा गेट थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि राजकुमार पप्पा को 2 अक्टूबर को एसीएसटी एक्ट के विरोध में गिरफ्तार किया गया है। इसको सवर्णों वाले मामले में 15 दिन का समय हाईकोर्ट से मांगा है। इसके बाद इसकी गिरफ्तारी की जाएगी। अभी जो गिरफ्तारी की गई है वह 2 अक्टूबर को रास्ता रोकने के लिए की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो