जानलेवा हमला के मामले में 4 जने गिरफ्तार थाना मथुरा गेट पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि गांव लुधावई थाना सेवर हाल निवासी अनिरुद्ध नगर निवासी लक्ष्मन पुत्र हरेन्द्र व गांव जघीना थाना उद्योगनगर हाल निवासी अनिरुद्ध नगर थाना मथुरागेट निवासी निर्भयसिंह पुत्र भगवानसिंह ने गत 25 व 26 अप्रेल 2020 को आपस में एक-दूसरे के खिलाफ एक राय होकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में दर्ज कराए थे। प्रकरण की जांच करते हुए मामले में नामजद आरोपी निर्भयसिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी जघीना हाल निवासी अनिरुद्ध नगर, जतीपाल पुत्र सुरेशचंद व सुरेशचंद पुत्र सूरजमल निवासी तालफरा थाना कुम्हेर व हरेन्द्र पुत्र लक्ष्मन सिंह जाट निवासी लुधावई हाल निवासी अनिरुद्ध नगर को गिरफ्तार किया है।