जानकारी के अनुसार नदबई थाना क्षेत्र के गांव भदीरा निवासी पंकज पुत्र सुरेश स्नातक की परीक्षा देकर गांव बिलौंठ लौट रहा था। बिलौंठ में वह अपनी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। युवक भरतपुर से सेवर की ओर जा रहा था। यहां लुधावई टोल से आगे जाने के बाद पीछे से आए अज्ञात बाइक सवारों ने उस पर फायरिंग कर दी। अचानक हुर्ह फायरिंग में पंकज के पेट में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर जा गिरा। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। मौके से निकल रहे कुछ लोगों को वह सड़क पर पड़ा दिखा, जिस पर उसे अस्पताल भिजवाया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के जयपुर रैफर कर दिया।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की और हमलावरों की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने लुधावई टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। माना जा रहा है कि युवक टोल से होकर निकले थे।
चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 20 जून को अमित पुत्र नरेन्द्र निवासी रनजीतनगर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रात्रि में उसकी नई मण्डी स्थित एनके ट्रेडर्स दुकान से एलईडी टीवी व पानी की टोटियों को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने मामले में आरोपी लक्ष्मन उर्फ कउआ पुत्र रतनलाल निवासी नई मण्डी हरीजन बस्ती थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है।