script8वीं पास बना शातिर वाहन चोर, चोरी कर बेच चुका है दर्जनों वाहन | Vicious vehicle thief became 8th pass | Patrika News
भरतपुर

8वीं पास बना शातिर वाहन चोर, चोरी कर बेच चुका है दर्जनों वाहन

भुसावर पुलिस ने मंगलवार देर रात एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भरतपुर, दौसा व जयपुर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

भरतपुरOct 23, 2019 / 10:53 pm

rohit sharma

8वीं पास बना शातिर वाहन चोर, चोरी कर बेच चुका है दर्जनों वाहन

8वीं पास बना शातिर वाहन चोर, चोरी कर बेच चुका है दर्जनों वाहन

भरतपुर. भुसावर पुलिस ने मंगलवार देर रात एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भरतपुर, दौसा व जयपुर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही आरोपी वैर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि वैर थाना के गांव टूण्डपुरा निवासी छोटेलाल उर्फ छोटï्या मीना पुत्र राम सिंह मीना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया आरोपी पर भरतपुर सहित दौसा व जयपुर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के दर्जनों अभियोग पंजीबद्ध है। पूछताछ में उसने वाहन चोरी की कई वारदातों को स्वीकारा है। थाना में दर्ज कई वाहन चोरी मामलों में उससे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चोर छोटेलाल ने बताया वह कक्षा 8 वीं तक गांव जगजीवनपुर स्कूल में पढ़ा है। पढ़ाई छोडऩे के बाद उसने मजदूरी की। वर्ष 2005 में दौसा जिले के महवा में उसके भाई की रेडियो, टीवी की दुकान पर जाया करता था। वहां उसकी दोस्ती तीन जनों से हुई जो जयपुर जाकर वाहन चुराकर लाते और उन्हें महवा बेच देते थे। इस पर उसे लालच आ गया और वह उनके साथ जयपुर जाने लगा। एक वाहन चोरी करने पर उसे 15 सौ रुपए मिलते थे। उसने जयपुर, महवा, सिकराया, बांदीकुई, नादौती, अलवर, बयाना आदि कस्बा में वाहन चोरी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। वह कई बार गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा जा चुका है।

जयपुर में दर्ज सर्वाधिक मामले


गिरफ्तार वाहन चोर के खिलाफ सर्वाधिक मामले जयपुर में दर्ज हैं। इसमें महेशनगर, गांधीनगर, मालवीयनगर, जवाहर सर्किल थाना, कानोता ग्रामीण जयपुर, सदर जयपुर, बजाजनगर थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज हैं। इसके अलावा दौसा के महवा व कोलवा, अलवर जिले के मालाखेड़ा व कठूमर में मुकदमे दर्ज हैं।

Home / Bharatpur / 8वीं पास बना शातिर वाहन चोर, चोरी कर बेच चुका है दर्जनों वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो