scriptयूपी के बदमाश प्रदेश में बेच रहे हथियार, चार तस्कर गिरफ्तार | Weapons sold in rajasthan, Four smugglers arrested | Patrika News

यूपी के बदमाश प्रदेश में बेच रहे हथियार, चार तस्कर गिरफ्तार

locationभरतपुरPublished: Mar 16, 2019 04:28:38 pm

Submitted by:

neha soni

एसओजी व चिकसाना पुलिस की कार्रवाई

भरतपुर।
अब राजस्थान के हथियार तस्करों का नेटवर्क उत्तरप्रदेश के बदमाशों से जुड़ गया है। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से उत्तरप्रदेश की एक बड़ी गैंग राजस्थान में हथियारों की सप्लाई कर रही है। यह गैंग देशी कट्टे ही नहीं बल्कि नाइन एमएम पिस्टल तक 10 से 20 हजार रुपए में जयपुर, सीकर समेत कई जिलों में सप्लाई कर रही है। इस नेटवर्क के तार राजस्थान के सप्लायर्स तक जोडऩे में जयपुर का युवक भूमिका निभा रहा था। एसओजी व चिकसाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयपुर के खरीदार समेत चार तस्करों प्रदीप सिंह, गोविन्द सिंह, रूप सिंह, मुख्त्यार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस की ओर से तस्करों के कब्जे से सात देशी कट्टे, दो पिस्टल मय राउंडस व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। चिकसाना पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से हथियार निर्माता का नेटवर्क जानने की कोशिश में जुटी है। पूछताछ में सुराग हाथ लगने पर उत्तरप्रदेश पुलिस के सहयोग से फिर बदमाशों के गांव में दबिश दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो