प्रशासन की अनदेखी, क्योंकि मिलीभगत का खेल मथुरा बाईपास रोड पर कई डामर प्लांट अवैध रूप से संचालित हैं। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी से डीजल पेट्रोल की जो गाडिय़ां आती हैं उन गाडयि़ों में से ड्राइवर तेल निकालकर इन होटल वालों को और डामर प्लांट वालों को बेचते हैं। इस संबंध में कई बार खबरें भी प्रकाशित हुई हैं और पुलिस प्रशासन को भी इसकी पूरी जानकारी है बावजूद इसके ना तो अवैध डामर प्लांटों पर कार्रवाई होती है और ना ही अवैध डीजल बिक्री के खेल पर लगाम लगाई जाती है।