पर्यटन मंत्री आज को दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर भरतपुर. पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर चार अप्रेल को भरतपुर पहुंचेंगे। अनुभागाधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि पर्यटन मंत्री सिंह चार अप्रेल को सुबह 9.30 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे स्थानीय आरबीएम चिकित्सालय में जेवीवीएनएल के घायलों की जानकारी लेंगे तथा राज गार्डन में आयोजित राम कथा में शामिल होंगे। शाम साढ़े चार बजे कुम्हेर पहुंचकर श्री कृष्ण लीला कंस-वध मेले में भाग लेगें तथा शाम साढ़े पांच बजे बजे भरतपुर में हिन्दी साहित्य समिति के कार्यक्रम में भाग लेगें। रात्रि विश्राम भरतपुर में करेंगे। चौधरी ने बताया कि सिंह पांच अप्रेल को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक स्थानीय सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा सिंह भरतपुर से दोपहर एक बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।