घना में गणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। इसके लिए घना में वाटर हॉल स्थलों पर 23 टीमें लगाई हैं। जो यहां पर डेरा डालकर चौबीस वन्यजीवों पर निगरानी रखे हुए हैं। माना जाता है कि वन्यजीव चौबीस घंटे में एक बार जरुर पानी वाले स्थान पर पानी पीने पहुंचता है। गणना की इस पद्धति को ही वाटर हॉल कहते हैं। हालांकि, इस बार भी फिसिंग कैट नजर नहीं आई है। जबकि स्पॉट डियर व सांभर, नील गाय समेत अन्य वन्यजीव नजर आए हैं। कार्यवाहक घना निदेशक अभिमन्यु सहारण ने बताया कि गणना का कार्य मंगलवार सुबह तक चलेगा। उसके बाद टीमों के डाटा एकत्र किया जाएगा, जिसके बाद भी वन्यजीवों के सही तथ्य मालूम हो सकेंगे। उधर, बयाना उपखण्ड स्थित बंध बारैठा अभ्यारण्य में भी गणना हुई। यहां पर छह टीमें लगाई गई हैं।
जानलेवा हमले में चार आरोपी गिरफ्तार थाना उद्योगनगर पुलिस ने जान लेवा हमले के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गांव भवनपुरा निवासी निरंजन पुत्र लक्ष्मण ने गत 21 अप्रेल को गांव के ही करनसिह पुत्र नारायण सिंह बगैराह 5 जनों के खिलाफ उसकी व परिजनों के साथ फरसा से हमला कर गंम्भीर रूप से घायल कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपी करनसिंह, सूरज सिंह उर्फ सोनू पुत्र नारायणसिंह, गब्बर सिंह व अर्जुनसिंह पुत्र शिवसिंह निवासी भवनपुरा को गिरफ्तार किया है।