scriptWomen Nursing Workers First Time Will Do Duty In Trauma Of Rajasthan | भरतपुर में मरीजों को राहत, पहली बार ट्रोमा में ड्यूटी करेंगी महिला नर्सिंगकर्मी | Patrika News

भरतपुर में मरीजों को राहत, पहली बार ट्रोमा में ड्यूटी करेंगी महिला नर्सिंगकर्मी

locationभरतपुरPublished: Jul 03, 2023 04:23:05 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

आरबीएम अस्पताल के ट्रोमा में पहुंचने वाली महिलाओं को बिना महिला नर्सिंगकर्मी के इलाज में होने वाली परेशानी से अब निजात मिल सकेगी।

photo_2023-07-03_16-16-00.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भरतपुर। आरबीएम अस्पताल के ट्रोमा में पहुंचने वाली महिलाओं को बिना महिला नर्सिंगकर्मी के इलाज में होने वाली परेशानी से अब निजात मिल सकेगी। वजह, पहली बार ट्रोमा में महिला नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन के पास शिकायत पहुंच रही थीं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने यहां महिला कर्मियों की तैनाती कर दी है। यह व्यवस्था सोमवार से लागू होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.