भरतपुर : बाजार में फायरिंग से दौड़ी दहशत, गोली लगने से युवक घायल, बाइक सवार 3 बदमाश हुए फरार
भरतपुर : फायरिंग से बाजार में दौड़ी दहशत, युवक को गोली लगने के बाद 3 बदमाश फरार

भरतपुर। जिले के बयाना कस्बे के बाजार में युवक पर फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई है। साथ ही फायरिंग से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने पर्चा बयान में एक आरोपी को नामजद किया है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाजार में पिस्टल से एक युवक पर गोली चला दी। फायरिंग की इस घटना में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
फिलहाल, पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास करने में जुटी है। अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर युवक पर आरोपितों ने गोली क्यों चलाई। इसका जवाब तो पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Bharatpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज