scriptएथलेटिक्स में दौड़े युवाओं ने दिखाया दमखम | Youngsters run in athletics shows power | Patrika News
भरतपुर

एथलेटिक्स में दौड़े युवाओं ने दिखाया दमखम

भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला के आगाज के साथ प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हो गई हैं।

भरतपुरOct 05, 2019 / 04:21 pm

pramod verma

एथलेटिक्स में दौड़े युवाओं ने दिखाया दमखम

एथलेटिक्स में दौड़े युवाओं ने दिखाया दमखम

भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला के आगाज के साथ प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हो गई हैं। इसमें शुक्रवार को जहां पशुओं की प्रतियोगिता में पशुपालकों को पुरस्कार दिया। वहीं एथलेटिक्स की सौ, दो सौ, चार सौ व 15 सौ मीटर दौड़ और लम्बीकूद, गोला फेंक प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने दमखम से प्रतिभा दिखाकर पुरस्कार जीते। मेला अधिकारी डॉ. नगेश चौधरी एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भैंस दुधारू प्रतियोगिता में 28 लीटर प्रतिदिन दूध देने वाली भैंस के मालिक जाटौली निवासी बबलु व कन्नी गुर्जर चौराहा निवासी अर्जुन सिंह को 2100-2100 रुपए का प्रथम पुरस्कार,
वहीं कन्नी गुर्जर चौराहा निवासी भीमसिंह को 1100 रुपए द्वितीय पुरस्कार दिया। भैंस शुष्क प्रतियोगिता में अर्जुन सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए दिए। द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1100-1100/- आजाद व घन्सू को दिए। भैंसा सांड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मथुरा के पीता प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार प्रेमसिंह ने 1100रुपए प्राप्त किया।
स्टेडियम में एथलेटिक्स में दौड़ प्रतियोगिता के तहत 400 मीटर पुरुष वर्ग में रवि कुमार ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए व द्वितीय पुरस्कार रवि सिंह बैलारा ने 500 प्राप्त किए। वहीं 200 मीटर दौैड़ में नकुल कुमार अभोर्रा ने प्रथम रहकर 1100 व साहिल ने द्वितीय रहकर 500 प्राप्त किए।
सौ मीटर दौैड़ में कपिल अभोर्रा ने प्रथम पुरस्कार 1100 व लोकेश उवार ने द्वितीय में 500 रुपए प्राप्त किए। 1500 मीटर दौड़ में देवी सिंह बैलाराकलां ने प्रथम पुरस्कार 1100 व द्वितीय पुरस्कार वीरू को 500 दिए। वहीं गोला फेंक में सीसराम स्टेडियम ने प्रथम रहकर 1100 व द्वितीय पुरस्कार सांतनु ने 500 रुपए जीते। लम्बीकूद में प्रमोद सिंह सौंख ने प्रथम पुरस्कार 1100 व द्वितीय पुरस्कार संतोष ंिसंह ने 500 रुपए जीते।
महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 1100 व संतोष ने द्वितीय पुरस्कार के रूप में 500 रुपए प्राप्त किए।चार सौ मीटर में दीक्षा कुमारी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 1100 व द्वितीय पुरस्कार राधा कुमारी ने 500 प्राप्त किए। दो सौ मीटर दौैड़ में सुन्दरी गुर्जर ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 1100 व द्वितीय पुरस्कार गुडिय़ा कुमारी ने 500 रुपए का पुरस्कार जीता। खिलाडिय़ों को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नारायण सिंह चारण ने पुरस्कार वितरित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो