scriptबठिंडा पुलिस ने मुठभेड़ में दो गैंगस्टर किए ढेर, एक घायल | Bathinda police encounter two gangsters one injured in encounter | Patrika News

बठिंडा पुलिस ने मुठभेड़ में दो गैंगस्टर किए ढेर, एक घायल

locationभटिंडाPublished: Dec 15, 2017 09:53:54 pm

पंजाब के बठिंडा में आज सुबह बंदूक की नोक पर गाड़ी छीनने के आरोपी गैंगस्टरों की घेराबंदी करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दो आरोपियों को मौत के घाट उतार दि

Bathinda police encounter,

चंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा में आज सुबह बंदूक की नोक पर गाड़ी छीनने के आरोपी गैंगस्टरों की घेराबंदी करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दो आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। जिसे पुलिस ने अपनी निगरानी में अस्पताल भर्ती कराया है।

इस गैंग के दो आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पांचों आरोपियों का संबंध कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर गिरोह से होने के सबूत मिले हंै। सूत्रों का दावा है कि उक्त गैंग के साथ जिस समय मुठभेड़ हुई उस समय नाभा जेल ब्रेक कांड में वांछित गैंगस्टर विक्की गौंडर भी इनके साथ लेकिन वह फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पंजाब पुलिस विक्की गौंडर गिरोह का पीछा कर रही है। जिसके चलते हरियाणा के यमुनानगर में भी पुलिस व गौंडर गिरोह में क्रास फायरिंग हुई थी। आज सुबह यह गैंग बठिंडा के पास सफेद रंग की कार में सवार होकर जा रहा था।

बठिंडा के भुच्चो मंडी के पास उक्त गिरोह ने अलग-अलग चलने का फैसला किया। गिरोह के सदस्य मनप्रीत सिंह मन्ना ने भुच्चो मंडी में बंदूक की नोक पर एक कार छीन ली। पुलिस ने जब आरोपियों का पीछा किया तो गुलाबगढ़ के निकट आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर डाली। जिसके बाद पुलिस ने भी घेराबंदी करके फायरिंग कर डाली। करीब आधे घंटे तक दोनों से गोलियां चलती रही। इसी दौरान पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को घायल करके अपने कब्जे में ले लिया और अस्पताल पहुंचाया। जहां मनप्रीत सिंह मन्ना व प्रदीप की मौत हो गई जबकि अमृतपाल नामक गैंगस्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने इस गिरोह में शामिल गैंगस्टर भिंदा व गिंदा को तीन अलग-अलग पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया।


इससे पहले पंजाब पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर जिले के कस्बा छछरौली में गौंडर व साथियों को पनाह देने वाले दर्शन सिंह भूरा को गिरफ्तार किया था। भूरा की गिरफ्तारी के बाद आज हुआ घटनाक्रम आपस में मेल खाता है। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि पंजाब पुलिस लंबे समय से सिरदर्दी बने विक्की गौंडर गिरोह का सफाया करने की तरफ बढ़ रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो