scriptभारत-पाक सीमा पर BSF की कार्रवाई, पांच Pakistani घुसपैठिए ढेर | BSF action on Indo-Pak border five Pakistani intruders killed in Punja | Patrika News

भारत-पाक सीमा पर BSF की कार्रवाई, पांच Pakistani घुसपैठिए ढेर

locationभटिंडाPublished: Aug 22, 2020 12:47:24 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा Indo-Pak border पर सीमा सुरक्षा बल , Border Security Force (बीएसएफ) की कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए हैं। इनके आतंकवादी Terrorist या नशा तस्कर Drug smuggler होने का संदेह है।

Pakistani

पंजाब में भारत -पाक सीमा पर बीएसएफ से मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानियों के शव

तरनतारन/ चंडीगढ़। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा Indo-Pak border पर सीमा सुरक्षा बल , Border Security Force (बीएसएफ) की कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए हैं। इनके आतंकवादी Terrorist या नशा तस्कर Drug smuggler होने का संदेह है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। छानबीन जारी है। बीएसएफ पूरे इलाके में खोजबीन अभियान चला रही है। मुठभेड़ तरनतारन Tan taran जिले में पाकिस्तान सीमा Pakistan border पर हुई।
भारतीय सीमा में घुस रहे थे

बीएसएफ और पाकिस्तानियों के बीच मुठभेड़ तरनतारन जिले में ढल पोस्ट के पास हुई। खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 103 बटालियन ने शुक्रवार देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जवान रोज की तरह गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ढल के सरहदी गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से कुछ लोग भारतीय सीमा में दाखिल होते नजर आए। उसके बाद जवान अलर्ट हो गए।
रोकने पर कर दी फायरिंग

संदिग्ध गतिविध दिखने पर बीएसएफ ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच घुसपैठिए मारे गए। उनके आतंकी या ड्रग तस्कर होने का शक है। घटना सुबह पौने पांच बजे की है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ स्थल से निकट है लाहौर

पांचों घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से एक राइफल और बैग मिला है। फिरोजपुर स्थित बीएसएफ के शिविर कार्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ढल इलाका तरनतारन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है। इस इलाके में पहले भी घुसपैठ और ड्रग तस्करी की कोशिशें होती रही हैं। चार महीने पहले स्मैक पकड़ी गई थी। यहां से पाकिस्तान का लाहौर निकट है।
नशा तस्कर भी संभव
बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर में बीओपी चंदू वडाला के पास 89 बटालियन के जवानों और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने कुछ दिन पहले 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाने वाले एक युवक सुखविंदर सिंह काका को भी गिरफ्तार किया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मारे गए पाकिस्तानी नशा तस्कर हो सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो