तीन बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे लटका बाप, सुसाइड नोट में दिल दहला देने वाली बातें
भटिंडाPublished: Oct 08, 2020 08:16:25 pm
- एक माह पहले कैंसर से पत्नी की मौत हो गई थी, किसी ने नहीं दिया साथ
- घर का सामान बेचकर गुरुद्वारे में दान करने की बात लिखी


Punjab police
बठिंडा। गुरुवार को पंजाब के बठिंडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के गांव हमीरगढ़ में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह महीनेभर पहले हो चुकी पत्नी की मौत से परेशान और रिश्तेदारों से नाराज था। इस बात का खुलासा मौके से मिले 8 पन्ने के सुसाइड नोट से हुआ है। उसमें उसने लिखा है कि मैं अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। उसकी मौत के बाद मेरा जीना मुश्किल हो गया है और अब उसी के पास जा रहा हूं। मेरे मरने के बाद किसी भी रिश्तेदार को एक तिनका भी मत उठाने देना। गेहूं और सारे सामान के अलावा घर बेचकर गुरुद्वारे में दे दिया जाए।