scriptटिड्डी दल के पंजाब आने के आसार, अधिकारी भी गन लेकर तैयार | Locust swarm expected come to Bathinda Punjab latest news in Hindi | Patrika News

टिड्डी दल के पंजाब आने के आसार, अधिकारी भी गन लेकर तैयार

locationभटिंडाPublished: May 29, 2020 12:53:09 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

पाकिस्तान से चलकर राजस्थान के कस्बा संगरिया में पहुंचा टिड्डी दल
इसी से लगा हुआ है पंजाब, हेलीकॉप्टर ड्रोन से दवाई छिड़काव की तैयारी

Locust swarm

टिड्डी दल के पंजाब आने के आसार, अधिकारी भी गन लेकर तैयार

बठिंडा। पंजाब में टिड्डी दल के हमले को लेकर कई जिलों को रेड अलर्ट पर कर दिया गया है। राजस्थान सीमा के साथ लगते हनुमानगढ़ के कस्बा संगरिया तक टिड्डी दल पहुंच चुका है। अब यह पंजाब की ओर रुख करने की तैयारी में है। पाकिस्तान से चलकर भारत में आए इस टिड़्डी दल के राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुए हमले को देखते हुए पंजाब सरकार भी सतर्क हो गई है। सरकार ने राजस्थान और पाकिस्तान से सटे अपने जिलों के लिए अलर्ट जारी करने के साथ ही टिड्डियों के हमले से फसलों को बचाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों पर डेरा डाल दिया है। इधर केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर टिड्डी दल को खत्म करने का प्लान बनाया है। फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ने प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करने की तैयारी की जा रही है।
किसान पटाखे चलाएं

कृषि अधिकारी आसमान प्रीत सिंह ने बताया कि राजस्थान के संगरिया इलाके से टिड्डी दल के पंजाब में आने की आशंका है। हम लोगों ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में डेरा लगा दिया है। हमने किसानों को अलर्ट कर दिया है। साथ में समझा दिया है कि अगर टिड्डी दल का हमला होता है तो पटाखे चलाकर उन्हें फसलों पर बैठने ना दें। सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात कर दी हैं। एक हजार के करीब स्प्रे पंप पानी से भर कर तैयार कर लिए गए हैं। दवाई छिड़काव करने का इंतजाम कर लिया है।
आज आ सकता है टिड्डी दल

हवा का रुख टिड्डी दल को प्रभावित करता है। वीरवार को पंजाब में चली तेज हवा टिड्डी दल को पंजाब में आने के लिए मददगार साबित हो सकती है। टिड्डी दल एक दिन में कम से कम 5 किलोमीटर व अधिकतम 130 किलोमीटर तक चलता है। टिड्डी दल की पहुंचने की सूचना पाकर भयभीत किसान पटाखे लेकर खेतों में पहुंच चुके हैं। गांव डूमवाली के किसान गुरमुख सिंह ने कहा कि संगरिया मंडी से डबवाली सिर्फ 20 किलोमीटर है। संगरिया में टिड्डी दल पहुंच चुका है। संभावना है कि आज शाम तक वह पंजाब की सीमा में दाखिल हो जाएगा।
राज्य सरकार की तैयारी

हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने कृषि विभाग को एक करोड़ रुपये मूल्य के कीटनाशक की व्यवस्था करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। कृषि विभाग ने केंद्र को 128 गन स्प्रे पंप मुहैया करवाने को लिखा है। बठिंडा में एडीसी राजदीप सिंह बराड़ के मुताबिक, टिड्डी दल से निपटने के लिए 14 गन स्प्रे, 9 फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है।
तीन बार आ चुके हैं टिड्डी दल

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाले टिड्डी दलों के इस साल जनवरी में हुए हमले के दौरान राजस्थान के कई जिले प्रभावित हुए थे। पंजाब में केवल फाजिल्का और मुक्तसर जिलों में इनका हमला हुआ था। हालांकि टिड्डियों की संख्या काफी कम थी, जिसके चलते नुकसान बहुत ज्यादा नहीं हुआ था। भारत को 1962 में टिड्डी दल का सबसे बड़ा हमला झेलना पड़ा था। उसके बाद 1978 और 1993 के टिड्डी दल हमलों में भी भारतीय किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो