scriptपंजाब विधानसभा- एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने तक सिमट गया बजट सत्र | Punjab Vidhan Sabha- Budget session confined to mud each other | Patrika News

पंजाब विधानसभा- एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने तक सिमट गया बजट सत्र

locationभटिंडाPublished: Jun 24, 2017 08:27:00 pm

विपक्ष ने हलकों की समस्या उठाने की बजाए हंगामे को दी तरजीह, विधायकों ने केवल ग्रहण किया अनुभव

captain amarinder singh

captain amarinder singh

चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का पहला बजट सत्र अपने पीछे कई कड़वी यादें छोड़ गया। बजट में कई ऐसे घटनाक्रम हुए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

शुक्रवार को समाप्त हुए बजट सत्र को अगर परिभाषित किया जाए तो इस सत्र में अधिकतर विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं को उठाने की बजाए हंगामे को तरजीह दी। 14 जून को शुरू हुए विधानसभा सत्र के शुरूआती दिनों में तो अकाली-भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपने क्षेत्र का कोई मुद्दा प्रश्नकाल में नहीं उठाया।

समूचे सत्र के दौरान अकाली दल के विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला तथा आम आदमी पार्टी के विधायक सुरजीत सिंह धीमान तथा बुधराम ने ही अपने इलाकों के सवाल उठाए। सदन में बुद्धिजीवी विधायक के रूप में प्रसिद्ध हुए खरड़ के आप विधायक कंवर संधू ने सदन में अपने हलके का कोई बड़ा मुद्दा नहीं उठाया। आप आदमी पार्टी की महिला विधायकों में केवल प्रो.बलजिंदर कौर ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सदन में पहली बार चुनकर आए युवा विधायकों में केवल हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा ने ही मुख्य सवाल तथा पूरक सवाल लगाए जबकि अन्य नवांगतुकों ने इस सत्र के दौरान केवल अनुभव हासिल किया।

समूचे सत्र के दौरान विपक्ष को घेरने के लिए एकजुट रहे सत्तापक्ष को स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू के कारण असहज होना पड़ गया। जिसके चलते पूरा दिन विपक्ष को भी स्पीकर को घेरने का मौका मिल गया।

पूरे सत्र के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू जहां अपने अंदाज के कारण सुर्खियों में रहे वहीं पंजाब के आर्थिक व सामाजिक हालातों के कमजोर होने के बावजूद संतुलित बजट पेश करके मनप्रीत बादल ने दूरदर्शी सोच का प्रमाण दिया। बजट सत्र की समाप्ती पर आप विधायकों के साथ मारपीट की घटना ने जहां सदन को शर्मसार कर दिया वहीं खराब स्वास्थ्य का दावा करके सदन की कार्यवाही से गैरहाजिर रहे प्रकाश सिंह बादल ने घायल आप विधायकों से मुलाकात करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कुल मिलाकर कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहले बजट सत्र में विधायकों का पूरा ध्यान अपने-अपने हलकों की समस्याओं को उठाने की बजाए एक-दूसरे को घेरने की तरफ रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो