scriptपंजाब में गुरूग्रंथ साहिब के बेअदबी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन | SIT Formatted in punjab for solve guru granth sahib insult's case | Patrika News

पंजाब में गुरूग्रंथ साहिब के बेअदबी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन

locationभटिंडाPublished: Sep 11, 2018 10:00:10 pm

Submitted by:

Prateek

विधानसभा में रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट पर व्यापक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी के जो मामले जांच के लिए सीबीआई को भेजे गए थे उन्हें वापस मंगाया जाएगा और…

(चंडीगढ): पंजाब की कांग्रेस सरकार ने गुरूग्रंथ साहिब के बेअदबी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने एसआईटी से जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान किया था।


विधानसभा में रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट पर व्यापक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी के जो मामले जांच के लिए सीबीआई को भेजे गए थे उन्हें वापस मंगाया जाएगा और प्रदेश सरकार द्वारा गठित की जाने वाली एसआईटी से जांच करवाई जाएगी। इसके बाद राज्य सरकार ने बेअदबी के मामले सीबीआई से वापस मंगवाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया।


उधर कांग्रेस ने अकाली दल की इस मांग को खारिज कर दिया कि बेअदबी के मामलों और सिखों पर पुलिस फायरिंग की जांच सिटिंग जज से कराई जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि जब अकाली दल की सरकार थी तब उन्होंने सिटिंग जज से जांच कराने की कार्यवाही क्यों नहीं की। अब उन्हें अपने पर ही खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है तो सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की जा रही है। वेरका ने कहा कि एसआईटी सही जांच करेगी और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने धृृतराष्ट्र की तरह अपने पुत्र सुखवीर बादल और सम्बन्धी विक्रम मजीठिया की गलतियों की ओर से आंखें बंद कर ली थीं।

 

पंजाब के ब्यूरो आॅफ इंन्वेस्टिगेशन के निदेशक प्रबोध कुमार की अगुवाई में पांच सदस्यों की एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी गुरूग्रंथ साहिब के अपमान की घटनाओं की जांच करेगी। एसआईटी में आईजी क्राइम अरूणपाल सिंह,आईजी क्राइम कुंवर विजयप्रताप सिंह,एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह,कमांडेंट भूपिंदर सिंह को शामिल किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो