scriptआम आदमी पार्टी से निलंबन के बाद सुखपाल खैहरा गुट का पंजाब के मुद्यों पर इंसाफ मार्च निकालने का ऐलान | sukhpal khaira announced for insaaf march to punjab issue | Patrika News
भटिंडा

आम आदमी पार्टी से निलंबन के बाद सुखपाल खैहरा गुट का पंजाब के मुद्यों पर इंसाफ मार्च निकालने का ऐलान

लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस,पटियाला के आम आदमी पार्टी से निलंबित सांसद व पंजाब मंच के संयोजक डाॅ धर्मवीर गांधी,बहुजन समाज पार्टी,भारतीय किसान यूनियन को भी शामिल किया जाएगा…

भटिंडाNov 05, 2018 / 08:50 pm

Prateek

sukhpal kahira

sukhpal kahira

(चंडीगढ,भटिंडा): आम आदमी पार्टी से निलंबन के बाद विधायक सुखपाल खैहरा ने अपने नेतृृत्व वाले गुट द्वारा पंजाब के मुद्यों को लेकर आगामी दिसम्बर में प्रदेश में बडा इंसाफ मार्च निकालने का ऐलान किया।

 

इन नेताओं व संगठनों को करेंगे शामिल

सुखपाल खैहरा ने अपने साथ ही निलंबित किए गए विधायक कंवर संधू के साथ सोमवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह इंसाफ मार्च तलवण्डी साबो से शुरू कर पटियाला के महलों तक निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्च को समूचे पंजाब के मार्च का रूप दिया जाएगा। इसके लिए लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस,पटियाला के आम आदमी पार्टी से निलंबित सांसद व पंजाब मंच के संयोजक डाॅ धर्मवीर गांधी,बहुजन समाज पार्टी,भारतीय किसान यूनियन को भी शामिल किया जाएगा।

 

अकाली दल व कांग्रेस को घेरा

खैहरा ने कहा कि गुरूग्रंथ साहिब के अपमान और सिखों पर गोलीबारी की घटनाओं के लिए अकाली दल तो दोषी है ही लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार भी इस मामले में न्याय नहीं दिला पाई। इस सरकार ने सारे घटनाक्रम की जांच रणजीत सिंह कमीशन से करवाई और कमीशन की रिपोर्ट आने के बाद फिर एसआईटी से जांच करवाते हुए कमीशन द्वारा की गई जांच को ही दोहराया जा रहा है। दोषी पाए गए पुलिस अफसरों को न्यायालय के रास्ते बचने का मौका दिया जा रहा है। किसानों की आत्महत्याओं का मुद्या है तो युवाओं की बेरोजगारी का सवाल है। आज शिक्षक धरने पर बैठे है। उनका वेतन 50 हजार से घटाकर 15 हजार किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो