भिलाईPublished: Jun 02, 2023 11:22:45 pm
Chandra Kishor Deshmukh
bhilai patrika news हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने बीकॉम अंतिम वर्ष परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 1110 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में 6814 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4728 उत्तीर्ण हुए जबकि 938 को पूरक मिला है। इस परीक्षा में 18 नकलचियों को मिलाकर कुल 38 परीक्षार्थी के परिणाम रोके गए हैं।
भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने बीकॉम अंतिम वर्ष परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 1110 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में 6814 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4728 उत्तीर्ण हुए जबकि 938 को पूरक मिला है। इस परीक्षा में 18 नकलचियों को मिलाकर कुल 38 परीक्षार्थी के परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा परिणाम 69 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही एमए पूर्व अर्थशास्त्र में 549 परीक्षार्थियों में से 170 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट सिर्फ 30 फीसदी पर सिमट गया। बड़ी परीक्षाओं में रिजल्ट एमए अंतिम अर्थशास्त्र में 674 परीक्षार्थियों में से 371 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनका परीक्षा परिणाम 55 प्रतिशत रहा। एमकॉम अंतिम की परीक्षा में शामिल 1563 परीक्षार्थियों में से 1269 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए।