scriptट्रेडर्स संचालक से 18 लाख 60 हजार की ठगी, फोन पर 620 बोरी सीमेंट ऑर्डर लेकर भेजा, पेमेंट की बारी आई तो कर दिया मना | 18 lakh 60 thousand cheated from traders operator in Bhilai | Patrika News

ट्रेडर्स संचालक से 18 लाख 60 हजार की ठगी, फोन पर 620 बोरी सीमेंट ऑर्डर लेकर भेजा, पेमेंट की बारी आई तो कर दिया मना

locationभिलाईPublished: Jul 29, 2021 11:31:19 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

शिकायत पर पुलिस ने फोन पर 620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट की बुकिंग करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

ट्रेडर्स संचालक से 18 लाख 60 हजार की ठगी, फोन पर 620 बोरी सीमेंट ऑर्डर लेकर भेजा, पेमेंट की बारी आई तो कर दिया मना

ट्रेडर्स संचालक से 18 लाख 60 हजार की ठगी, फोन पर 620 बोरी सीमेंट ऑर्डर लेकर भेजा, पेमेंट की बारी आई तो कर दिया मना

भिलाई. लक्ष्मी मार्केट जय मां शारदा ट्रेडर्स के संचालक दिलीप केसरवानी 18 लाख 60 हजार रुपए ठगी के शिकार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने फोन पर 620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट की बुकिंग करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि गौतम नगर निवासी दिलीप केसरवानी (34 वर्ष) ने शिकायत की है कि लक्ष्मी मार्केट में बिल्डिंग मटेरियल दुकान जय मां शारदा टेडर्स के नाम से संचालित करता है। मोबाइल नंबर 9425792664 से दिलीप के मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने नाम अजय पांडेय कोहका बोम बम प्रापर्टी डीलिंग का काम करना बताया। उसने 1000 बोरी एसीसी सीमेंट या कांक्रीट सीमेंट की मांग की। दिलीप ने उसे 620 बोरी सीमेंट कीमती 18 लाख 60 हजार रुपए कीमत का भेजवा दिया। अजय ने उसे चार से पांच साइड का नाम बताया। जहां सीमेंट की बोरियों को भिजवा दिया। जब अजय पांडेय के पास पैसा लेने पहुंचा तो उसने साफ तौर पर सीमेंट बुलवाने से मना कर दिया। दिलीप ने उस मोबाइल नम्बर पर कॉल कर रहा है तो वह स्वीच ऑफ और आउट ऑफ कवरेज बता रहा है।
यह भी पढ़ें
चार जिलों में चोरी करने वाला चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, जीजा चलाता था ट्रक, साले करते थे चोरी
…..

इन साइट्स पर छोड़ा था सीमेंट
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल नंबर 9425792664 से फ ोन पर 1000 बोरी एसीसी सीमेंट या कांक्रीट सीमेंट मंगाया। दिलीप ने 620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट उसे उपलब्ध करा दिया। जिसमें 120 बोरी छावनी जलेबी चौक आदित्य मिश्रा की साइड, 200 बोरी कैलाश नगर पांडेय ट्रेडर्स, 200 बोरी एमजे कालेज के पास दुर्गा नगर डॉक्टर देशमुख के मकान साइड और 100 बोरी अवधपुरी रिसाली नेतराम की साइड पर खाली कराया। सीमेंट को एसीसी सीमेंट कंपनी जामुल के वेयरहाउस लिया था। जिसका इनवाइस नम्बर है। जब उक्त साइड पर जाकर पता किया तो उन लोगों ने बताया कि अजय पांडेय से सीमेंट लिया और उसे पूरा पैसे भी दे चुके है। तब दिलीप को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो