scriptCG News: छत्तीसगढ़ में भूख-प्यास से 12 गायों को मौत, शव को नोंचते रहे कुत्ते | 2 cows died due to hunger and thirst in Chhattisgarh | Patrika News
भिलाई

CG News: छत्तीसगढ़ में भूख-प्यास से 12 गायों को मौत, शव को नोंचते रहे कुत्ते

CG News: गायों की मौत भूख-प्यास से हुई है। मामले की जानकारी लेने धमधा जनपद पंचायत सीईओ किरण कौशिक से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं होने का हवाला दिया।

भिलाईDec 05, 2024 / 02:23 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: अहिवारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंढ़ी के गौठान में रखे 12 मवेशियों की मौत हो गई है। इसे लेकर गौ सेवक नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गौ सेवक घटना स्थल पहुंच गए। घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच गोपी साहू को दी गई। सरपंच ने बताया कि वे मौके पर गए थे। नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि सरपंच ने गायों की मौत के लिए गांव वालों को जिम्मेदार ठहराया। नरेश के अनुसार, सरपंच का कहना था कि चमड़ा खरीदने वाले और हड्डी ख़रीदने वाले को बुलाकर इसे बेच देंगे।
यह भी पढ़ें: CG News: हाईकोर्ट ने उठाया सवाल… मवेशियों को गौठान या चारागाह में भेजने की व्यवस्था क्यों नहीं?

इससे नाराज गौसेवक थाने पहुंचकर सरपंच गोपी साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने क लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत गोढ़ी के गौठान में गायों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि गायों की मौत भूख-प्यास से हुई है। मामले की जानकारी लेने धमधा जनपद पंचायत सीईओ किरण कौशिक से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं होने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार गौठान नहीं चला रही है। मामले के बारे में कुछ कह पाएंगी।
सरपंच ने नहीं दी इसकी कोई सूचना

सरपंच गोपी साहू का पूरे मामले पर कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें दो दिन पहले मिली। पांच से सात मवेशियों की मौत हुई है। उन्होंने घटना की जानकारी किसी भी विभाग को नही दी है। गौवंश के अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी नहीं की गई है।
शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

इधर नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि गौवंश सेवा समिति के आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पशु विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम गोढ़ी पहुंचकर विधिवत रूप से सभी मवेशियों का पंचनामा तैयार किया गया, बुधवार सुबह सभी मवेशियों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव में सभी के साथ बैठक की गई थी, जिसमें सरपंच गोपी साहू सहित अन्य सभी वरिष्ठ उपस्थित थे। हालांकि सरपंच इससे इनकार कर रहे हैं। बैठक में सभी ने माना कि सामूहिक रूप से लापरवाही के कारण गायों की मौत हुई है। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसका सभी ध्यान रखेंगे।

Hindi News / Bhilai / CG News: छत्तीसगढ़ में भूख-प्यास से 12 गायों को मौत, शव को नोंचते रहे कुत्ते

ट्रेंडिंग वीडियो