मरीजों की कतार
सिविल अस्पताल, सुपेला में पर्ची बनवाने मरीजों की सुबह से दोपहर तक कतार नजर आ रही है। यहां हर दिन करीब सुबह शाम पांच सौ के आसपास लोग पहुंचते हैं। अब उनकी संख्या करीब बीस फीसदी तक बढ़ चुकी है। इससे वार्ड में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
मरीजों को यह है शिकायत
मरीज हाथ, पैर में दर्द, चक्कर, पेट, कमर दर्द, उल्टी की शिकायत लेकर आ रहे हैं। स्टॉफ उन्हें दाखिल होने के बाद दवा दे रहे हैं। सिविल अस्पताल, सुपेला के पुरुष वार्ड में वार्ड बॉय नहीं होने से स्टाफ पूरे दिन परेशान होते रहे। यहां मरीजों को जांच के लिए एक्स-रे रूम तक लेकर जाने भी कोई नहीं होता। जिस मरीज के साथ परिवार के सदस्य नहीं होते हैं उनको खासी परेशानी हो रही है।
इस वजह से हो रही परेशानी
मरीजों को चक्कर, पेट दर्द जैसी परेशानी गर्मी में इस वजह से हो रही है क्योंकि वे पानी का अधिक सेवन नहीं कर रहे हैं। इसी के साथ-साथ सलाद अधिक खाने की जरूरत है। अनावश्यक धूप में निकलने से बचने की जरूरत है। ऐसे समय में ओआरएस का घोल पीना लाभदायक है। लोग गर्मी में घूम भी रहे हैं और पानी का भी नियमित इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
चक्कर, सिर, पेट दर्द की शिकायत अधिक
डॉक्टर पीयाम सिंह, प्रभारी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला ने बताया कि इस वक्त अस्पताल में सबसे अधिक मरीज चक्कर, पेट, सिर दर्द, उल्टी की शिकायत लेकर आ रहे हैं। गर्मी बढ़ जाने से यह तकलीफ होती है। इससे बचाव के लिए बेहतर है कि अनावश्यक धूप में न निकलें। पानी का अधिक सेवन करें। खाने के साथ सलाद का इस्तेमाल करें। ओआरएस का घोल और नीबू पानी पीना बेहतर है।