script2200 seats in science college, 7 thousand applications came in 5 days | मिशन एडमिशन : साइंस कॉलेज में 2200 सीटें, 5 दिन में आ गए 7 हजार आवेदन | Patrika News

मिशन एडमिशन : साइंस कॉलेज में 2200 सीटें, 5 दिन में आ गए 7 हजार आवेदन

locationभिलाईPublished: Jun 05, 2023 11:27:38 pm

bhilai patrika news साइंस कॉलेज (science college) दुर्ग में प्रवेश के लिए इस साल विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉम्पीटिशन देखने को मिलेगा। कॉलेज में स्नातक की कुल 2200 सीटों के लिए 5 दिन में ही सात हजार आवेदन जमा हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 75 फीसदी आवेदन सीबीएसई के छात्रों के हैं, जिनके अंक कटऑफ को बढ़ाएंगे।

16 जून को निकलेगी पहली सूची, 30 जून से कक्षाएं
साइंस कॉलेज

भिलाई . साइंस कॉलेज (science college) दुर्ग में प्रवेश (admission) के लिए इस साल विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉम्पीटिशन देखने को मिलेगा। कॉलेज में स्नातक की कुल 2200 सीटों के लिए 5 दिन में ही सात हजार आवेदन जमा हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 75 फीसदी आवेदन सीबीएसई के छात्रों के हैं, जिनके अंक कटऑफ को बढ़ाएंगे। विद्यार्थियों को 15 जून तक प्रवेश आवेदन फार्म ऑनलाइन तरीके से जमा करने को कहा गया है। ऐसे में आखिरी के 10 दिनों को मिलाकर अकेले साइंस कॉलेज में ही 25 हजार से अधिक आवेदन आएंगे। साइंस कॉलेज संभाग का पहला आटोनोमस कॉलेज में जिसमें सर्वाधिक 73 कोर्स का संचालन किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.