script25 thousand BSP contract workers will get bonus after the festival | 25 हजार बीएसपी के ठेका मजदूरों को त्योहार के बाद मिलेगा बोनस | Patrika News

25 हजार बीएसपी के ठेका मजदूरों को त्योहार के बाद मिलेगा बोनस

locationभिलाईPublished: Sep 22, 2023 10:12:42 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर,

25 हजार बीएसपी के ठेका मजदूरों को त्योहार के बाद मिलेगा बोनस
25 हजार बीएसपी के ठेका मजदूरों को त्योहार के बाद मिलेगा बोनस

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के करीब 25,000 मजदूरों के त्योहार की खुशियों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। मजदूरों को बोनस त्योहार से पहले दिया जाए। इसको लेकर यूनियन ने प्रबंधन से मांग भी किया है। बावजूद इसके प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर, ठेकेदारों से कहा है कि 30 नवंबर 2023 तक बोनस का भुगतान कर दिया जाए। इस तरह से दीपावली के बाद ही यह भुगतान हो पाएगा। बीएसपी अगर ठेकेदारों को मजदूरों के खातों में त्योहार से पहले बोनस डालने निर्देश देता, तब मजदूरों का परिवार भी दीपावली को नए कपड़ों के साथ मना पाता।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.