scriptबीपीएल परिवारों के लिए गुड न्यूज, मुफ्त में मिलेंगे मोबाइल फोन | 35 thousand BPL families will get free mobile | Patrika News

बीपीएल परिवारों के लिए गुड न्यूज, मुफ्त में मिलेंगे मोबाइल फोन

locationभिलाईPublished: May 18, 2018 12:07:59 am

नगर निगम क्षेत्र के 35 हजार बीपीएल परिवारों को शासन की संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त मोबाइल फोन दिया जाएगा।

Durg patrika
दुर्ग/भिलाई. नगर निगम क्षेत्र के 35 हजार बीपीएल परिवारों को शासन की संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त मोबाइल फोन दिया जाएगा। इसके लिए निगम के अधिकारी कर्मचारी 10 दिन तक वार्डों में शिविर लगाकर परिवारों से आवेदन लेंगे। आवेदनों के आधार पर पात्र परिवारों का चयन कर मोबाइल वितरण किया जाएगा। महापौर चंद्रिका चंद्राकर और कमिश्नर एसके सुन्दरानी ने गुरुवार को डॉटा सेंटर में 3 सेक्टर अधिकारी, 16 नोडल अधिकारी व 53 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
60 वार्डो के लिए 16 स्कूल भवनों में 10 दिन का शिविर
बैठक में महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने बताया कि निगम के 60 वार्डो के लिए 16 स्कूल भवनों में 10 दिन का शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। शिविर में बीपीएल परिवारों से आवेदन लेकर सूची तैयार की जाएगी। प्राप्त आवेदन के आधार पर दावा अपात्ति लिया जाएगा। इसके बाद पात्र पाए गए हितग्राहियों का अंतिम चयन सूची जारी किया जाएगा। शिविर 18 मई से 3 जून तक चलेगा। शिविर में हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड व बैंक पास बुक लेकर आना होगा।
कहां किन वार्डों के लिए शिविर
0 चंद्रशेखर स्कूल नयापारा-नयापारा, राजीव नगर, बघेरा। 0 गयाबाई प्राथमिक शाला गया नगर – मठपारा, गयानगर, मरारपारा, ठेठवार पारा। 0 दयानंद स्कूल शंकर नगर-गिरधारी नगर, शंकर नगर, शंकर नगर पूर्व, मोहर नगर, मोहन नगर पूर्व। 0 मिडिल स्कूल सिकोला भाठा- सिकोला भाठा, सिकोला बस्ती, करहीडीह वार्ड। 0 जोन कार्यालय आदित्य नगर- औद्योगिक नगर वार्ड 17 व 18 शहीद भगत सिंह वार्ड 19 व 20, तितुरडीह और स्टेशन पारा वार्ड।
0 किल्ला मंदिर विद्यापीठ-दीपक नगर, आमदी मंदिर वार्ड, गायत्री मंदिर वार्ड, संतराबाड़ी वार्ड।0 महात्मा गांधी स्कूल-किल्ला मंदिर वार्ड, तकिया पारा, पोलसाय पारा, पचरी पारा, अस्पताल वार्ड और तमेर पारा। 0 ईरा पब्लिक स्कूल-आपापुरा वार्ड, ब्राम्हण पारा, चंडीमंदिर वार्ड, शिव पारा।0 पुरानी गंज मंडी – रामदेव मंदिर वार्ड, गंज पारा, आजाद वार्ड, मिल पारा, कचहरी वार्ड। 0 मिडिल स्कूल कसारीडीह-सुराना कालेज वार्ड, केलाबाड़ी वार्ड, कसारीडीह वार्ड 42 व 43, गुरुघासीदास वार्ड।
0 विश्वदीप स्कूल-पद्मनाभपुर वार्ड 45 व 46 । 0 प्राइमरी स्कूल पुलिस लाइन-सिविल लाइन वार्ड 47 उत्तर, सिविल लाइन वार्ड 48 दक्षिण। 0 जोन कार्यालय बोरसी – बोरसी वार्ड 49, बोरसी 50, बोरसी 51, बोरसी वार्ड 52। 0 प्राइमरी स्कूल पोटियाकला-पोटिया वार्ड 53, पोटिया वार्ड 54 व पुलगांव वार्ड 55। 0 मिडिल स्कूल उरला-उरला वार्ड 57 व 58 के लिए। 0 प्राइमरी स्कूल कातुलबोड़-कातुलबोड वार्ड 59 व 6 0 के लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो