scriptभिलाई में फिर मिले ब्लैक फंगस के 6 मरीज, गंभीर हालत में भर्ती BSP कर्मचारी की नाक काटकर डॉक्टरों ने बचाई जान | 6 patients of black fungus were found again in Bhilai chhattisgarh | Patrika News

भिलाई में फिर मिले ब्लैक फंगस के 6 मरीज, गंभीर हालत में भर्ती BSP कर्मचारी की नाक काटकर डॉक्टरों ने बचाई जान

locationभिलाईPublished: May 16, 2021 11:05:20 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Black fungus in Durg: दुर्ग जिले में एक मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है वहीं बीएसपी (Bhilai steel plant) सेक्टर 9 अस्पताल में फिलहाल छह मरीजों का उपचार चल रहा है।

भिलाई में फिर मिले ब्लैक फंगस के 6 मरीज, गंभीर हालत में भर्ती BSP कर्मचारी की नाक काटकर डॉक्टरों ने बचाई जान

भिलाई में फिर मिले ब्लैक फंगस के 6 मरीज, गंभीर हालत में भर्ती BSP कर्मचारी की नाक काटकर डॉक्टरों ने बचाई जान

भिलाई. कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) से ठीक हुए लोगों पर अब ब्लैक फंगस (Mucormycosis) कहर बनकर टूट रहा है। छत्तीसगढ़ कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने लगे हैं। दुर्ग जिले में जहां एक मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है वहीं बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल में फिलहाल छह मरीजों का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस संक्रमित भिलाई इस्पात संयंत्र के एक कर्मी का निजी अस्पताल में नाक काटकर ऑपरेशन किया गया। मरीज की तबीयत अब पहले से बेहतर है। वहीं इस वक्त जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 में 6 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पहले ही करीब 4 मरीजों को निजी अस्पताल में भेजा जा चुका है। जहां उनका इलाज जारी है।
भिलाई में फिर मिले ब्लैक फंगस के 6 मरीज, गंभीर हालत में भर्ती BSP कर्मचारी की नाक काटकर डॉक्टरों ने बचाई जान
नाक के पीछे हिस्से में ब्लैक फंगस
बीएसपी का एक कर्मचारी कोरोना का इलाज करवाने के बाद ठीक हो चुका था। जिसके बाद वह ब्लैक फंगस का शिकार हो गया। जब उसने आंख के एक चिकित्सक से जांच करवाया वहां से सलाह मिलने पर नाक के विशेषज्ञ से मिला। तब साफ हुआ है कि वह ब्लैक फंगस से संक्रमित हो चुका है। चिकित्सक ने मरीज की स्थिति को देखते हुए नाक काटकर ऑपरेशन की बात कही। ऑपरेशन निजी अस्पताल में समय पर करवा लिया गया, तब स्थिति बेहतर है।
सेक्टर-9 से पहले कर चुके हैं 4 को हायर सेंटर रेफर
भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 9 कनफर्म केस मिले थे। जिसमें से कई मरीजों को हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। इसके बाद अब 6 मरीजों का यहां उपचार जारी है। एक मरीज की मौत 11 मई को हो चुकी है। डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर, सीएमएचओ दुर्ग ने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में चार मरीजों का इलाज जारी था। नए केस भी कुछ आ रहे हैं। जिला अस्पताल में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
रायपुर में ब्लैक फंगस के 70 मरीज भर्ती
राजधानी रायपुर में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मरीज से तेजी से बढ़ रहे हैं। महज एक सप्ताह में रायपुर में 70 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 30 मरीज एम्स में भर्ती हैं। वहीं बाकी मरीजों को आंबेडकर अस्पताल और शहर के अन्य निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसी बीच एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम नागरकर ने डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यह फंगस 24 घंटे तक वातावरण में रहता है। यदि शरीर की इम्युनिटी अच्छी है तो इस फंगस का कोई असर नहीं पड़ता। शुगर पेशेंट की इम्युनिटी काफी कम होती है इसलिए यह उन पर तेजी से अटैक कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो